देश के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए हाल ही में एक स्पेशल मोबाइल इंटरनेट स्कीम लॉन्च की है। जिससे एयरटेल अपने प्रीपेड कस्टमर्स को वैलिडिटी की चिंता किए बिना ही एंज्वॉय करने की सुविधा दे सकती है। भारती एयरटेल के डायरेक्टर अजय पुरी ने कहा है कि ‘भारत में बगैर किसी वैलिडिटी के डाटा प्लान को लांच करते हुए हमें गर्व हो रहा है। इस नई स्कीम से हमारे कस्टमर्स वैलिडिटी की चिंता किए बिना आराम से मोबाइल इंटरनेट सर्विस को एंजॉय कर सकते हैं।
Image Source: http://www.ibstmedia.com/
आपको बता दें कि यह प्लान 2जी, 3जी और 4जी कनेक्शन के लिए है। दिल्ली में प्रीपेड कस्टमर्स के लिए 24 रुपए में 35 एमबी, 51 रुपए में 75 एमबी और 74 रुपए में 110 एमबी इंटरनेट डाटा का प्लान लॉन्च किया गया है। मुंबई के कस्टमर्स को 22 रुपए में 30 एमबी, 54 रुपए में 80 एमबी और 73 रुपए 110 एमबी डाटा मिलेगा। खास बात यह है कि इन डाटा पैक की कोई वैलिडिटी नहीं होगी। दिल्ली और मुंबई में एयरटेल के प्रीपेड कस्टमर्स के लिए यह प्लान बीते गुरुवार से ही उपलब्ध हो गया है, जबकि इसे पूरे देश में जल्द ही लागू किया जाएगा।