जैसा की आप जानते ही हैं कि नोटबंदी के दौरान ही 2 हजार तथा पांच सौ के नए नोट बाजार में आ गए थे, पर अब 1000 रूपए का नोट भी बाजार में जल्द ही आने वाला है। खबर है की उसकी छपाई शुरू हो गई है। जी हां, यह सच है नोटबंदी के दौरान 500 तथा 2000 के नोट के बाद देश के लोगों को सबसे ज्यादा 1000 के नोट का इंतजार था, क्योंकि 500 के नोट उतनी संख्या में पब्लिक के पास नहीं आ पा रहें थे, जितने होने चाहिए थे और 2000 के नोट को छुट्टा करने की सबसे बड़ी परेशानी थी। जिसके बाद लोगों को 1000 के नोट का इंतजार था। ऐसे ही सभी लोगों के लिए खुशी की खबर ये हैं कि अब आरबीआई तथा केंद्र सरकार ने 1000 के नोट छापने शुरू कर दिए हैं और जल्द ही ये नोट आपके पास होंगे।
image source:
पहले आरबीआई की योजना 500 तथा 1000 के नोटों को एक साथ उतारने की ही थी, पर 2000 के नोट से हुई अफरातफरी के बाद में यह कार्य हो नहीं सका और अब 1000 के नोटों की छपाई शुरू हो गई। अततः नोट जल्द ही बाजार में आ जाएंगे। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो फिलहाल इस बात की अभी कोई घोषणा नहीं हुई है कि किस तारीख तक 1000 के नोट बाजार में आएंगे। खैर, हम तो कहेंगे की 1000 के नोट बाजार में कभी भी आए, फिलहाल इन नोटों के छपने की बात ही बहुत राहत पहुंचाने वाली है।