ठंड अब दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। वॉर्डरोब में वूलन कपड़ों के साथ-साथ शूज ने भी जगह ले ली है, लेकिन आजकल शूज की जगह बूट्स ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। सर्दियों में जब कोई पार्टी होती है तो अक्सर शूज आपके कपड़ों के साथ मैच नहीं कर पाते, तो ऐसे में आप बूट्स को ट्राई कर सकती हैं। बूट्स सर्दियों में आपको फैशनेबल बनाने के साथ-साथ ठंड से भी बचाए रखते हैं। हम आज आपके लिए कुछ ऐसे ही फैशनेबल बूट्स लेकर आए हैं।
कॉम्बैट बूट्स
ये बूट्स फ्लोरल ड्रेस के साथ बहुत अच्छे लगते हैं और आपको एक कैजुअल लुक भी देते हैं। इन सर्दियों के लिए यह बूट्स परफेक्ट रहेंगे।
थाई-हाई बूट्स
अगर आप भी अपने आप को मौसम के अनुकूल लुक देना पसन्द करती हैं तो कोट के साथ थाई हाई बूट्स को पहन सकती हैं। यह बूट्स काले या गहरे रंगों के साथ हल्के रंगों में भी मिल जाते हैं। इस बूट्स में कॉन्ट्रास्ट होने के कारण यह लुक को शानदार बना देते हैं। अगर आप साधारण परिधान पहनना चाहती हैं तो सजावटी बेल्ट या फ्रिंज वाला पर्स साथ में ले सकते हैं।
Image Source: http://glamorousheels.com/
एंकल बूट्स
ये बूट्स स्कर्ट के साथ अच्छे लगते हैं। अगर आपको भी स्कर्ट पहना पसन्द है तो आप लंबी जुराबों और एंकल बूट्स को एक साथ प्रयोग कर फैशनेबल लग सकती हैं। अगर आपके पास लेदर जैकेट हो तो वह भी इसके साथ बहुत अच्छा लगेगा। इसके अलावा मैक्सी ड्रेस या स्कर्ट के साथ भी एंकल बूट्स काफी अच्छे लगते हैं।
Image Source: http://www.afashioncompany.com/
लेस अप बूट्स
लेस अप बूट्स लड़कियों को काफी पसन्द आते हैं। ये बूट्स कई विकल्पों में बाजरों में मौजूद होते हैं। जैसे ओवर द नी, बिलो द नी, एंकल लेंथ आदि। सर्दियों में इनकी काफी डिमान्ड होती है। लेस अप बूट्स गर्मियों की सफेद लेसी ड्रेस के साथ, लेदर जैकेट या ब्लेजर के साथ पहने जा सकते हैं। इसके अलावा यह लैगिंग्स, ट्यूनिक और पिंट्रेड स्कार्फ के साथ शानदार लगते हैं।
Image Source: http://www.ishowedupinboots.com/
लॉन्ग बूट्स
आजकल लॉन्ग बूट्स काफी फैशन में हैं। सर्द मौसम में ये पैरों को सुरक्षा देने के साथ-साथ पर्सनैलिटी को एक स्टाइल स्टेटमेंट भी देते हैं। जिस करण लड़कियां इस बूट्स की तरफ अधिक रुची ले रही हैं। ये बूट्स हर तरह की ड्रेस के साथ चल जाते हैं और हर रंग में भी मिल जाते हैं।