अपनाइए अपने चेहरे के आकार के अनुसार हेयरस्टाइल

-

आजकल के आधुनिक युग में युवाओं में अपनी खूबसूरती के प्रति काफी जागरूकता आ गई है। हर कोई अपने व्यक्तित्व के साथ-साथ अपने कपड़े, मेकअप और बालों के स्टाइल को लेकर भी काफी बदलाव करता है। आजकल बालों के लिए एक से एक स्टाइल देखने को मिल रही है। सही स्टाइल का चुनाव करते समय चेहरे के आकार का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप किसी एक्सपर्ट से भी सलाह ले सकती हैं।
हेयरस्टाइल का चुनाव करते समय कभी भी नकल नहीं करनी चाहिए। कई बार लड़कियां हेयरस्टाइल का चुनाव करते समय यह नहीं समझ पाती हैं कि उन पर कौन सा हेयरस्टाइल अच्छा लगेगा। ऐसे में वे अक्सर किसी भी हेयर स्टाइल का चुनाव कर लेती हैं। पर यह जरूरी नहीं है कि जो हेयरस्टाइल दूसरों पर अच्छा लग रहा है वह आप पर भी अच्छा लगे। हर किसी के चेहरे की बनावट में फर्क होता है। हम आज आपकी इस परेशानी को कम करने के लिए हर आकार के चेहरे के हिसाब से हेयरस्टाइल लेकर आए हैं।

चौकोर चेहरा
चौकोर चेहरा किसी अन्य आकार की तुलना में सबसे अधिक आकर्षक होता है। चौकोर चेहरे का खास आकर्षण उसकी मजबूत जॉ लाइन होती है। यह खूबी चेहरे को इकहरा एवं तराशा हुआ बनाती है। चौकोर चेहरे पर विभिन्न स्टाइलों को अपनाया जा सकता है पर हेयरलाइन के चारों ओर बाल अक्सर काफी बेहतर लुक प्रदान करते हैं। आप लेयर्स के साथ भी कोई हेयर कट करा सकती हैं।

hairstyle

लंबा चेहरा
इस प्रकार के चेहरे थोड़े पतले और अधिक लंबे नजर आते हैं। अगर आपके चेहरे का आकार भी लंबा है तो अपना हेयरस्टाइल ऐसा रखें जिसमें चेहरे पर कम से कम बाल आएं। लंबे चेहरे पर छोटे और मीडियम लंबाई वाले बाल ज्यादा अच्छे लगते हैं। कम लंबाई वाले बालों के लिए आप ठोढ़ी तक के बालों का चुनाव कर सकती हैं। यदि आपके चेहरे का आकार लंबा और बाल घुंघराले हैं तो हेयरस्टाइल का चुनाव सोच समझकर करें।

hairstyle

ओवल शेप चेहरा
ओवल शेप वाले चेहरे पर वैसे तो सभी तरह के हेयर स्टाइल अच्छे लगते हैं। इस प्रकार के चेहरे स्त्री और पुरुष के लिए काफी आदर्श चेहरा माना जाता है। इस प्रकार के चेहरों पर छोटे बाल अच्छे लगते हैं। अगर आपके बाल घुंघराले और पतले हैं तो ऐसे में ब्लंट कटिंग नहीं करनी चाहिए।

Premiere Of Universal Pictures' "Ted" - Arrivals

गोल चेहरा
गोल चेहरे पर नीचे से गोल शेप वाले बाल अच्छे लगते हैं। यदि आपका चेहरा भी गोल है तो यह हेयर कट आप को सूट करेगा। गोल चेहरे पर कर्ली लुक अच्छा नहीं लगता है। तो जितना हो सके इससे परहेज करें।

Hairstyle.41

त्रिकोणीय चेहरा
इस प्रकार के चेहरे पर हेयरस्टाइल का चुनाव करना काफी कठिन होता है। इस प्रकार के चेहरे पर ढेर सारी लेयर्स के साथ लंबे बाल अच्छे लगते हैं। वैसे हल्की सी फ्रेंज कट भी इस प्रकार के चेहरे पर अच्छी लगती है।

Hairstyle4

 

दिल के आकर का चेहरा
इस प्रकार के चेहरे पर ज्यादातर लंबे हेयरस्टाइल अच्छे लगते हैं। यदि आपका चेहरा भी इसी प्रकार का है तो छोटे बालों वाली कटिंग ना कराएं और ना ही स्लिक्ड बैक हेयरस्टाइल करें।

Hairstyle5

Upasana Bhatt
Upasana Bhatthttp://wahgazab.com
एक लेखिका होने के नाते दुनिया को देखने का मेरा अपना अलग नजरीया है। मैं अपने आस-पास हो रही घटनाओं पर लिखना पसन्द करती हुँ ताकि सबके आगे सही तरीके से सच रख सकुं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments