सलमान खान की प्रोडक्शन फिल्म हीरो में नायक की भूमिका निभाने वाले सूरज पंचोली अब जल्द ही पुलिस के घेरे में पड़ने वाले हैं। जिया खान आत्महत्या मामले ने एक बार फिर से नया मोड़ ले लिया है। खबरों के मुताबिक जिया आत्महत्या मामले में सीबीआई जल्द ही एक नई चार्जशीट दायर करने वाली है। जिससे सूरज पंचोली और आदित्य पंचोली की मुश्किलें अब और बढ़ सकती हैं, क्योंकि इसमें सूरज और आदित्य पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज हो सकता है।
बताया जा रहा है कि सीबीआई ने जरूरी सुबूत इकट्ठे कर लिए हैं। जिया और सूरज के लव लेटर्स, फेसबुक चैट और मोबाइल फोन की डिटेल हासिल भी कर ली है। इसके अलावा सीबीआई ने जिया की बिल्डिंग के गार्ड और उस बावर्ची से भी पूछताछ की है, जो पंचोली फैमिली के साथ उस वक्त मौजूद था जब वो जिया के सुसाइड के बाद उसके घर गए थे। इसके अलावा सीबीआई ने उन जगहों से भी खोजबीन और पूछताछ की है जो फिल्म और फैशन इंडस्ट्री के कुछ खास लोगों में से एक है। जिया और सूरज के अफेयर के गवाह भी हैं।
2 जून 2013 को जिया खान का शव उनके जुहू के घर से बरामद हुआ था। उस वक्त हर कोई यह मानकर चल रहा था कि जिया खान ने आत्महत्या की है, लेकिन जिया की मां राबिया खान ने 6 दिन बाद पुलिस को एक सुसाइड नोट सौंपा था, जिसमें उनकी आत्महत्या के लिए अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को जिम्मेदार ठहराया गया था। इस मामले में अब तक कई मोड़ आ चुके हैं।
बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली को पुलिस ने उनके किए गए कारनामों की वजह से कई बार गिरफ्तार किया है। कभी एक फाइव स्टार होटल के पब में मारपीट और तोड़फोड़ करने के आरोप में, तो 2013 में भी जिया खान मर्डर केस से संबंधित सवाल पूछने पर उन्होंने एक महिला पत्रकार पर हमला कर दिया। अब देखना यह है कि इस बार सीबीआई की गिरफ्त में आने से कितना बच पाते हैं बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली और सूरज पंचोली।