दुनिया में हमें ऐसी बहुत सी चीजें देखने को मिलती हैं जिनके बारे में हम अंदाज भी नहीं लगा सकते हैं और इसी क्रम में आज हम आपको मिला रहें हैं एक ऐसी लड़की से जिसके शरीर पर पेड़ उग रहा है। जी हां, आज हम आपको एक ऐसी लड़की से मिलवा रहें हैं, जिसके शरीर पर ही पेड़ उग रहा है। इस लड़की का नाम “शाहना खातून” है, इसकी उम्र महज 10 वर्ष की है और यह बांग्लादेश की बच्ची है।
Image Source:
कुछ समय पहले इस लड़की के चेहरे पर पेड़ की छाल के जैसा दिखाई देने वाला एक मस्सा निकल आया था, जिस पर घर के किसी सदस्य ने ज्यादा गौर नहीं किया पर फिर दिन व दिन वह मस्सा बड़ा होता गया और शरीर पर कई जगह उग आया। अब शाहना के परिवार वाले बहुत चिंतित हैं और उसको कई अस्पतालों में दिखा चुके हैं पर अभी तक कोई सकारात्मक रिजल्ट सामने नहीं आ पाया है। डॉक्टर अभी अपनी जांच कर रहें डॉक्टरों की जांच यदि सही है तो शाहना भी दुनिया के उन लोगों में शुमार हो जाएगी, जिनको “एपीडर्मोडीस्प्लासिया वेरूसीफॉर्मिस” नामक बीमारी है। असल में यह एक अनुवांशिक बीमारी होती है, जिसके कारण व्यक्ति के शरीर पर पेड़ की छाल जैसे निशान बनने लगते हैं। इस बीमारी से दुनिया के कुछ गिने चुने लोग ग्रस्त हैं। शाहना के पिता “मोहम्मद शाहजहां” अपनी बेटी की बीमारी के बारे में कहते हैं कि मेरी बेटी ने छोटी सी उम्र में ही अपनी मां को खो दिया था। मुझे डॉक्टर पर पूरा भरोसा है कि वह मेरी नन्ही बेटी के चेहरे पर से इस बीमारी को ठीक कर देंगे। डॉक्टरों को भी उम्मीद है कि इस लड़की के केस में हो सकता है कि यह बीमारी उतनी खतरनाक न हो और यह लड़की जल्द ही ठीक हो जाए।”