रूस का प्लेन आईएसआईएस के सक्रिय क्षेत्र में गिरा

-

रूस का प्लेन मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप में हादसे का शिकार हो गया है। इस पैसेंजर प्लेन का मलबा सिनाई के दक्षिण अरिस में मिलने का दावा किया जा रहा है। इस एयरबस ए-321 प्लेन ने शर्म-अल-शेख से रूस के सेंट पीटर्सबर्ग के लिए उड़ान भरी थी।

MetrojetImage Source: http://www.planephotos.net/

जानकारी के अनुसार प्लेन में करीब 219 लोग मौजूद थे। जहां ये हादसा हुआ वह क्षेत्र आईएसआईएस के सक्रिय क्षेत्रों में से एक है।

russian plane crash1Image Source: http://cdn.thedailybeast.com/

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक विमान ने मॉस्को के समयनुसार सुबह छह बजकर 51 मिनट पर उड़ान भरी थी और इसे 12 बजकर 10 मिनट पर सेंट पीटर्सबर्ग के पुलकोवो हवाई अड्डे पर उतरना था, लेकिन अचानक ही विमान का संर्पक टूट गया। इसमें सात क्रू मेंबर और 17 बच्चों समेत 219 पैसेंजर सवार थे। यह रूस के कोलेविया एयरलाइंस का प्लेन था। प्लेन में ज्यादातर रूस के पर्यटक सवार थे। एयरपोर्ट से उड़ान के 23 मिनट बाद ही विमान राडार से गायब हो गया। सिनाई इलाके में यह हादसा हुआ है। इस क्षेत्र को आईएसआईएस का सक्रिय क्षेत्र बताया जा रहा है।रूस सीरिया में आईएसआईएस पर लगातार हवाई हमले कर रहा है। ऐसे में प्लेन का आईएस के इलाके में क्रैश होना रूस के लिए चिंता बढ़ा विषय बन गया है।

russian plane crash2Iamge Source: http://i9.dainikbhaskar.com/

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments