चांद न सिर्फ लोगों की कविताओं में जिन्दा है बल्कि अब तक कई देश अपने अंतरिक्ष यान भी वहां पहुंचा चुके हैं और इसी क्रम में अब भारत की एक कंपनी भी चांद पर अपना यान भेजकर वहां पर तिरंगा फहराएगी, हालही में खबर आई है कि भारत की एक स्टार्टअप कंपनी कुछ ही समय में चांद पर यान भेजेगी। यह खबर काफी अच्छी है क्योंकि इससे पता लगता है कि अब भारत की प्राइवेट कंपनियां भी अंतरिक्ष में कदम रख रहीं हैं और भारत विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। आइए जानते हैं इस कंपनी के बारे में।
Image Source:
टीमइंडस नामक एक भारतीय कंपनी कुछ ही दिनों में अपना यान चांद पर उतारेगी, यह एक प्राइवेट स्पेस टेक्नोलॉजी कंपनी है जो की भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के साथ में मिलकर कार्य करेगी। चांद पर अपना यान भेज कर यह कंपनी ऐसी पहली निजी कंपनी बन जाएगी जिसने चांद पर अपना यान भेजा हो। इस यान को टीमइंड्स नामक इस कंपनी ने ही बताया है।
TeamIndus is the first private entity to secure a dedicated PSLV from @isro. Our mission is your mission too #HarIndianKaMoonshot pic.twitter.com/4eRrg8J3wA
— TeamIndus (@TeamIndus) December 1, 2016
जानकारी के लिए आपको बता दें कि चांद पर यान भेजने कि यह योजना गूगल लूनर एक्सप्राइज की वैश्विक चुनौती का ही हिस्सा है। इसके लिए टीमइंड्स नामक इस कंपनी को लूनर एक्सप्राइज के तहत 204 करोड़ रूपए की राशि मिलेगी। यह भारतीय कंपनी पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) के जरिए अपना यान चांद पर 2017 में भेजेगी। इस अभियान की उलटी गिनती 28 दिसंबर 2017 को शुरू हो जाएगी।