समुद्र के अंदर से वैसे तो समुद्री चीजें ही मिलती हैं पर हाल ही में रिसर्च करने वाले कुछ छात्रों को समुद्र के अंदर से कैमरा मिला है। जी हां, इन छात्रों को रिसर्च के दौरान कैमरा मिला है और सबसे बड़ी बात यह थी कि यह कैमरा पूरी तरह से सुरक्षित भी था। वैसे तो समुद्र से समुद्री जीव या पुरानी चीजें ही मिलती हैं, पर हाल ही में एक खोज के दौरान एक कैमरा हाथ आया है। आइए अब आपको विस्तार से बताते हैं इस पूरी घटना के बारे में।
असल में हुआ यह था कि ब्यू डोहर्टी और टेला ओस्लर नामक दो रिसर्च के छात्र अपनी रिसर्च के लिए कनाडा के वैंकूवर आईलैंड पर पहुंचे। ये दोनों छात्र मरीन बायोलॉजी के छात्र है और ये समुद्र के आसपास तथा अंदर के कुछ क्षेत्र में अपनी रिसर्च का कार्य कर रहें थे। ये जब समुद्र के अंदर करीब 40 फिट की गहराई में खोजबीन कर रहें थे तब एक छात्र को कुछ अजीब सी चीज मिली और उसने इसके बारे में दूसरे छात्र को बताया। इन दोनों ने इस अजीब सी चीज को जब बाहर लाकर देखा टॉम ये दोनों हैरान रह गए। असल में यह एक कैमरा था।
Image Source:
इसके बाद में ये दोनों कैमरे को लेकर सुपरवाइजर प्रोफेसर साइबन ग्रे के पास पहुंचे। इन लोगों ने सोचा कि यह कोई साधारण कैमरा होगा, पर जब इसको खोला गया तो कैमरे से एक मेमोरी कार्ड निकला। इस मेमोरी कार्ड को जब कंप्यूटर पर लगाया गया तब वह चल उठा। इन लोगों ने बताया कि इस मेमोरी कार्ड में 2012 के कुछ फोटो तथा तस्वीर थे तथा ज्यादातर तस्वीरें फैमिली गेट-टूगेदर की थी। इस कैमरे को उसके मालिक तक पहुंचाने के लिए कुछ तस्वीरों को फेसबुक पर भी अपलोड किया गया, पर कुछ पता नहीं लग सका। इसके बाद में इन लोगों ने इन तस्वीरों के प्रिंट निकाल कर उस इलाके में चिपका दिए। इन तस्वीरों पर एक व्यक्ति की नजर पड़ी। इसके बाद में उसने कैमरे के असली मालिक को फोन करके बुला लिया तथा रिसर्च टीम के लोगों ने कैमरे के असल मालिक को उसकी अमानत लौटा दी। इस प्रकार से समुद्र में खोई चीज उसके मालिक तक आसानी से पहुंच गई।