हम हैं देशी भारतीय लोग। हम कसम खाना तो स्कूल की पहली क्लास से ही सीख जाते हैं पर पूरा करना उम्र भर नहीं सीख पाते। नये-नये वादों का सिलसिला नये साल पर कुछ ज्यादा ही प्रचलित हो जाता है। ऐसे में नये साल को जहां “वादा सीजन” कहना सही है, वहीं अपने किये वादों को पूरा न कर पाने पर इसको “वादातोड़ सीजन” भी कहा जा सकता है। तो भइया इस बार के “वादातोड़ सीजन” पर हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही वादों के बारे में जिन्हें हम कभी पूरा नहीं करते।
1. खरीदारी करते समय मूंगफली और मटर नहीं खाएंगे-
ना जी ये आदत तो मरते दम तक न जाएगी
 Image Source: http://newimg.amarujala.com/
Image Source: http://newimg.amarujala.com/
2. सीआईडी सीरियल नहीं देखेंगे-
ऐसा किया तो दया दरवाजा तोड़ना नहीं भूल जाएगा ?
 Image Source: http://newimg.amarujala.com/
Image Source: http://newimg.amarujala.com/
3. सास-बहू का सीरियल नहीं देखेंगे-
अपनी बीवी को भी याद कर लेना पहले
 Image Source: http://newimg.amarujala.com/
Image Source: http://newimg.amarujala.com/
4. बारात में नागिन डांस नहीं करूंगा-
इसके बिना तो यूपी-बिहार में शादी मानी ही नहीं जाती
 Image Source: http://newimg.amarujala.com/
Image Source: http://newimg.amarujala.com/
5. फेसबुक पर किसी को टैग नहीं करेंगे-
नहीं जी फिर लिखे क्या हवा में से आयेंगे
 Image Source: http://newimg.amarujala.com/
Image Source: http://newimg.amarujala.com/
6. किसी के पोस्ट को कॉपी पेस्ट नहीं करेंगे –
यह तो फेसबुकियों का जन्मसिद्ध अधिकार है भाई
 Image Source: http://newimg.amarujala.com/
Image Source: http://newimg.amarujala.com/
7. गोलगप्पे के बाद मुफ्त में पापड़ी नहीं मांगेंगे-
भाई दुकान करनी है या नहीं ?

