शुक्रवार रात से ही जम्मू कश्मीर में भारी बर्फ़बारी हो रही है। पछले दो दिनों से लगातार बारिश और बर्फ़बारी के कारण जम्मू कश्मीर में लैंड स्लाइड हो रहा है। शुक्रवार की शाम तक कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी जारी थी, लेकिन अभी भी जम्मू कश्मीर की स्थिति ऐसी ही बनी हुई है। राज्य सरकार का कहना है कि शनिवार सुबह तक जवाहर टनल पर 8 इंच मोटी बर्फ जमा थी।
 Image Source: http://images.indiatvnews.com/
Image Source: http://images.indiatvnews.com/
राज्य के उधमपुर के खीरी इलाके में भारी बर्फ़बारी के कारण जमीन खिसकने से जम्मू कश्मीर हाईवे बंद करना पड़ा। जिस वजह से इस राज्य का संपर्क देश के दूसरे इलाकों से टूट गया है। भारी बर्फ़बारी की वजह से गुरुवार को श्रीनगर लेह, मुगल रोड तथा सोनमर्ग- गुलमर्ग रोड बंद करना पड़ा था। शुक्रवार रात तक भी यह रास्ते बंद थे।
 Image Source: http://images.indianexpress.com/
Image Source: http://images.indianexpress.com/
श्रीनगर से आने वाली गाड़ियों को जवाहर टनल से पहले ही रोका जा रहा है। जम्मू से आने वाली गाड़ियों को आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। इस वजह से हाईवे पर काफी जाम लग गया है। राज्य के कुछ हिस्सों में शनिवार सुबह बारिश की खबर है। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक-दो दिन और मौसम खराब रहेगा। भरी बर्फ़बारी और बारिश के कारण जम्मू कश्मीर के लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, क्योंकि राज्य का संपर्क बाकी राज्यों से टूट चुका है।

