केरल की एक सामान्य सी लड़की को फेसबुक के पोस्ट ने रातों रात बनाया फेमस

-

वैसे तो आए दिन फेसबुक पर कुछ ना कुछ पोस्ट वायरल होते ही रहते हैं, लेकिन केरल की एक लड़की रेम्या रामचंद्रन ने फेसबुक पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है जिसे अब तक 1000 से भी ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है। इस पोस्ट ने अंजान रेम्या को रातों रात एक सेलिब्रिटी बना दिया। उनकी इस पोस्ट को लोगों द्वारा काफी सराहा जा रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिससे ये लड़की इतनी फेमस हो गई, तो आइए बताते हैं आपको इसके बारे में।

दरअसल केरल की इस सामान्य सी लड़की रेम्या रामचंद्रन ने फेसबुक पर अपनी शादी तोड़ने का ऐलान किया है। रेम्या ने इतना बड़ा फैसला इसलिए लिया क्योंकि सगाई के बाद दूल्हे और उसके परिवार की तरफ से दहेज की मांग की जा रही थी। भले ही यह फेसबुक पर वायरल होने वाला सिर्फ एक पोस्ट हो, लेकिन हजारों लड़कियों के लिए यह पोस्ट एक सबक बन चुका है। यह उन लड़कियों के लिए है जो दहेज के खिलाफ कभी अपनी आवाज नहीं उठा पातीं और ताउम्र इस दंश की पीड़ा को भोगती रहती हैं। रेम्या ने फेसबुक पर इस तरह का कदम उठाकर दहेज लोभियों के मुंह पर करारा तमाचा रसीद किया है।

remya-collageImage Source: http://images.indianexpress.com/

रेम्या ने लिखा- ‘यह उन सभी लोगों के लिए है जो मेरी शादी की तारीख जानना चाहते हैं। जो परिवार पहले कहता था कि वह सिर्फ मुझे चाहता है, वो सगाई के बाद 50 सोने के सिक्के और 5 लाख रुपये की मांग कर रहा है। मैं दहेज के खिलाफ हूं और मैं मानती हूं कि इतना खर्च करके ऐसे गैर भरोसेमंद आदमी और उसके परिवार को खरीदना घाटे का सौदा है। इसलिए मैं यह शादी तोड़ती हूं, शुक्रिया’

इस पोस्ट को लोगों ने बेहद सराहा है और उसे अब तक 1000 से भी ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है। रेम्या ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है कि ‘आप सबके सपोर्ट के लिए धन्यवाद। मुझे इससे बहुत खुशी मिली है। मैं बस अपने कुछ दोस्तों को इसके बारे में बताना चाहती थी। मुझे नहीं पता था कि यह इतनी बड़ी खबर बन जाएगी।’
लोगों का इतना समर्थन पाने के बाद उन्होंने एक और पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा कि – ‘ मैंने वो पोस्ट सिर्फ लोगों तक संदेश पहुंचाने के लिए की थी और इसे किसी को व्यक्तिगत तौर पर शर्मिंदा करने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाए। बल्कि इस पोस्ट का इस्तेमाल दकियानूसी सामाजिक प्रथाओं के खिलाफ किया जाना चाहिए।’

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments