आज के दौर में हर कोई सेल्फी की मदद से अपने जीवन में आए खूबसूरत अवसरों को कैद कर लेता है, हाल ही में एक ऐसी सेल्फी इंटरनेट पर वायरल हुई है जिसको देखकर लोग हैरत में पड़ गए। जी हां, आज हम आपसे बात कर रहें हैं एक ऐसी सेल्फी की जोकि वर्तमान में इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। इस सेल्फी को लेने वाला युवक भी खुद सकते में हैं कि आखिर इस प्रकार की सेल्फी आई कैसे।
 image source:
image source:
आपको हम बता दें कि “एंडी फ्युटेस” नामक एक शख्स ने इस सेल्फी को पिछले सप्ताह अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था। इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में एंडी ने लिखा था “आई लव माय गर्लफ्रेंड ईवन शी इज ऐ जैमिनी”, इस तस्वीर को देखने पर यह एक खूबसूरत तस्वीर लग रही थी, पर जब लोगों ने इस तस्वीर को गौर से देखा तो उनको इसमें कुछ और ही नजर आया तथा उन लोगों को समझ नहीं आए पाया कि आखिर ये तस्वीर इतनी असामान्य कैसे लग रही है।
इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि इसमें दिखने वाले कपल के पीछे एक आइना लग हुआ है, जिसमें लड़की का चेहरा आगे व पीछे की दोनों ही ओर साफ दिख रहा है और इसी बात ने ही लोगों को हैरत में डाल दिया। इस तस्वीर के अपलोड होते ही इस पर लोगों के कमेंट आने शुरू हो गए, लोगों ने बहुत से कमेंट कर इस तस्वीर को डरावनी सेल्फी बताया। दूसरी ओर इस सेल्फी को पोस्ट करने वाला एंडी भी इस बात को नहीं समझ पाया रहा है कि आखिर यह सब कैसे हुआ है। खैर, यह सेल्फी काफी वायरल हो रही है।
