मोम के पुतले आपने काफी देखें ही होंगे, पर क्या आप जानते हैं कि एक दुल्हन असल में मोम का पुतला बन गई थी, यदि नहीं तो आज हम आपको बता रहें हैं एक ऐसे मामले के बारे में। हालांकि यह मामला काफी चौंकाने वाला है, पर यह सच्ची घटना है। आइए हम आपको बताते हैं इस घटना के बारे में।
image source:
सबसे पहले तो हम आपको यह बता दें कि यह घटना भारत की नहीं बल्कि मैक्सिको की है, यहां की एक शॉप में 25 मार्च 1930 में एक पुतले को रखा गया था। दुल्हन की ड्रेस में यह पुतला बहुत ही ज्यादा सुंदर लगता था इसलिए बहुत लोग इसको देखने के लिए आते थे, पर कुछ समय बाद में लोगों ने महसूस किया कि इस पुतले की शक्ल दिकान की मालकिन “पस्क्यूएला एस्पार्जा” की तरह ही दिखाई देती है।
आपको हम यह बता दें कि जिस दुकान में यह पुतला रखा गया था, उस दुकान की मालकिन का नाम पस्क्यूएला एस्पार्जा था, जिसकी मृत्यु 25 मार्च 1930 से कुछ दिन पहले ही हो गई थी। लोगों का कहना है कि कुछ ही दिन में पस्क्यूएला की शादी होने वाली थी, पर जहरीली मकड़ी के काटने से उसकी मृत्यु हो गई थी, पस्क्यूएला से उसकी मां को बहुत ज्यादा प्रेम था इसलिए उसकी मां ने पस्क्यूएला की बॉडी पर मोम चढ़वा कर उसको मोम के पुतले का रूप दे दिया था। हालांकि इस बात को पस्क्यूएला की मां ने सिर्फ अफवाह बताया है। आज भी पस्क्यूएला का वह मोम का पुतला उस दुकान में मौजूद है।