पानी पर चलने की कहानियां आपने काफी पढ़ी होंगी, पर असल में कभी आपने इस प्रकार की खबर को आपने न तो पढ़ा होगा और न ही ऐसी घटना देखी होगी, पर हालही में एक लड़के ने 70 फुट गहरी खाई के पानी के ऊपर से साईकिल चलाकर पार किया है। जी हां, यह सच है और आपको यह काफी अजीब भी लगा होगा। इस लड़के के द्वारा पानी पर साईकिल चलाने के कारनामें को देखकर आज दुनिया चकित है, आइए जानते हैं इस लड़के और इसके इस कारनामें के बारे में।
70 फुट गहरी खाई के पानी के ऊपर से साईकिल चलाने का स्टंट करने वाले इस लड़के का नाम “मैट वाइटहर्स्ट” है और यह लड़का ब्रिटेन का रहने वाला है तथा इसकी उम्र महज 16 वर्ष है। इस लड़के ने कुंबरिया नाम इलाके में स्थित 75 फुट गहरी झील के पानी के ऊपर साईकिल चला कर लोगों को हैरान कर दिया।
स्टंट के समय काफी लोग उस स्थान पर थे तथा इस जगह पर कई प्रकार के कैमरे भी लगाए गए थे, पर जब यह स्टंट किया गया तो सभी चकित रह गए। मैट वाइटहर्स्ट का इस बारे में कहना था कि यह कोई ट्रिक नहीं थी, बल्कि यह असली कारनामा था, पर मैट ने किसी को यह नहीं बताया कि उसने ऐसा आखिर किस प्रकार से किया। आपको हम यह भी बता दें कि मैट वाइटहर्स्ट अपने इस स्टंट के जरिए 2009 में आई बाढ़ से खत्म हुए इलाके के लोगों के लिए मदद कर रहा था।