कई बार खुदाई के दौरान ऐसी चीजें मिल जाती हैं जिनके बारे में यकीन करना बहुत मुश्किल होता है। इसी क्रम में आज हम आपको बता रहें हैं खुदाई में मिली एक ऐसी वस्तु के बारे में, जिसके बारे में जानकार आप भी चकित रह जाएंगे। जी हां, हालही में सड़क की खुदाई के दौरान कुछ ऐसी चीजें मजदूरों को मिली हैं, जिनको देखकर अन्य लोग भी चकित हो गए और आज हम आपको इस घटना की ही जानकारी दे रहें हैं, आइए जानते हैं इस घटना के बारे में।
image source:
यह घटना दक्षिण चीन के हियुआन शहर में सड़क की खुदाई करते समय घटी है। सड़क की खुदाई करते समय मजदूर अपने कार्य में लगे थे और उनकी नजर किसी अजीब वस्तु पर पड़ी, जिसको देखकर उनको लगा कि वह कोई पत्थर है, पर खुदाई में वैसी ही अन्य वस्तुएं निकलने लगी तो उनकी जांच की गई और जांच के दौरान पाया गया कि यह कोई पत्थर नहीं बल्कि अंडे हैं। आपको बता दें कि इन अंडों का आकार 13 सेमी से बड़ा था और इनको देखकर मजदूर समझ गए कि यह किसी साधारण जीव के अंडे नहीं हैं। खुदाई से मिले इन अंडों की जांच के लिए रिसर्चर्स को बुलाया गया और जांच की गई, तो जांच के बाद रिसर्चर्स ने बताया कि ये अंडे कई हजार वर्ष पुराने हैं तथा ये डायनासोर के अंडे हैं तथा इनमें से 19 अंडे अभी भी सुरक्षित हैं। लोग इन अंडों को बहुत ही चकित होकर देख रहे थे। खैर, घरती के गर्भ में क्या कुछ छुपा है उसके बारे में आज भी हमें बहुत कम जानकारी है ऐसे में यदि कोई प्राचीन समय की वस्तु मिलती है तो लोगों का चकित होना लाजमी ही है।