आज के दौर में बहुत से लोग हमेशा दूसरो पर निर्भर रहते हैं, इससे वह ना तो सफल हो पाते और ना ही समाज को कुछ खास दे पाते, पर आज हम आपको जिस महिला के बारे में जानकरी दे रहें हैं, वह कोई आम महिला नहीं है, यह महिला आज सभी लोगों की आदर्श है, क्योंकि इन्होंने काम ही कुछ ऐसा किया। जी हां, आज हम आपको बता रहें हैं लखनऊ की “शाइस्ता अम्बर” नाम की एक आम मुस्लिम महिला के बारे में, इन्होंने अपने कार्य से न सिर्फ समाज के लोगों का बल्कि उत्तर प्रदेश सरकार का भी दिल जीत लिया है। शाइस्ता के इस मुकाम की कहानी शुरू होती है एक छोटी सी घटना से, आइए जानते हैं पूरी घटना को।
image source:
असल में हुआ यह था कि शाइस्ता अपने बेटे को नवाज़ के लिए मस्जिद तक छोड़ने जाया करती थी और एक दिन मस्जिद के इमाम साहब ने उनको इस प्रकार से मस्जिद आन को मनाकर दिया था, बस इसके बाद में शाइस्ता ने खुद एक मस्जिद के निर्माण का फैसला ले लिया। एक ऐसी मस्जिद जो सिर्फ महिलाओं के लिए हो और आपको जानकारी के लिए हम यह बता दें कि वर्तमान में शाइस्ता द्वारा बनाई गई “अम्बर मस्जिद” आज अपने 20 वर्ष पूरे कर चुकी है। इससे भी बड़ी बात यह है कि यह अम्बर मस्जिद देश की पहली सौर ऊर्जा से संचालित होने वाली मस्जिद बन चुकी है।
image source:
शाइस्ता अम्बर आज भी महिलाओं के अधिकारों के प्रति उनको सचेत करती हैं तथा उनको समाज के बारे में नई जानकारियां भी देती हैं, ताकि वे भी देश के विकास में भागीदार बन सकें। सोलर पैनल श्रृंखला के रूप में अब अम्बर मस्जिद बिजली का उत्पादन भी करेगी और यह न सिर्फ मस्जिद के लिए बिजली बनाएगी, बल्कि यह बिजली ग्रिड को भी बिजली देगी। इस प्रकार से आज अम्बर मस्जिद न सिर्फ महिलाओं के जीवन में इल्म और दीन की रोशनी भर रही है, बल्कि दुनिया को भी अपनी बिजली से प्रकाशित कर रही है। अम्बर मस्जिद की निर्माणकर्ता शाइस्ता अम्बर को समाज को एक नया सबक, नयी सीख और बिजली देने के लिए वाह गज़ब टीम दिल से सलाम करती है।