भूत-प्रेत की कई कहानियों के बारे में आपने सुना ही होगा, पर हालही में 100 मीटर का एक प्रेत आकाश में उड़ता देखा गया है, जिसके बाद काफी लोग भागते या दौड़ते पाए गए। इस प्रेत की खबर और तस्वीरें वर्तमान में इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं। जी हां, वर्तमान में इस प्रेत की यह घटना काफी वायरल हो रही है। इस प्रेत को देखकर बहुत से लोगों को डर लगने लगा और वे अपने घरों की ओर दौड़ने लगें।
Image Source:
आपको हम यह बता दें कि आकाश में प्रेत दिखने वाली यह घटना जाम्बिया में घटी है। यहां के Kitwe इलाके में Mukuba Mall के ऊपर आकाश में लोगों ने एक बड़ी परछाई को उड़ते देखा जो की हूबहू मानव के जैसी ही थी और यह परछाई करीब 100 मीटर बड़ी थी। इस परछाई को देखने के बाद में लोग काफी डर गए और अपने-अपने घरों की ओर भागने लगें। इस परछाई में मानव का धड़ तथा सिर साफ दिखाई दे रहा था। यह परछाई आकाश में करीब 30 मिनट तक दिखाई देती रही। बहुत से लोगों ने इस परछाई के फोटों भी लिए और सोशल मीडिया पर शेयर कर डाले, जिसके बाद में इस बादल रूपी प्रेत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। कुछ लोग ऐसे भी थे जो इस परछाई को ईश्वर का दूत बता रहें थे और इनमें से कई लोगों ने इस परछाई को देखते हुए उससे प्रार्थना करना भी शुरू कर दी थी। खैर, हम तो यह कहेंगे कि बादल की अपनी कोई आकृति नहीं होती है, बल्कि यह हवा के वेग से अलग-अलग आकृतियां धारण करता है, ऐसे में कई बार बहुत सी आकृतियां कुछ जानी पहचानी चीजों की बन जाती है और इनसे इसी प्रकार के घबराने की जरुरत नहीं होती है।