वैसे तो देश में सभी लोग “जय हिंद” या “वंदे मातरम” जैसे शब्द बोलते हैं, पर क्या आप जानते हैं कि अपने देश में एक ऐसा गांव भी हैं जहां पर दिन की शुरुआत ‘जय हिंद” जैसे शब्दों से होती हैं, यदि आप नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इस गांव के बारे में बता रहें हैं। देखा जाए तो सामान्यतः सभी लोग अपने दिन की शुरुआत अपने ईष्ट के नाम से ही करते हैं या अपनी मान्यताओं के अनुसार ईश्वर की प्रार्थना के साथ करते हैं, पर अपने ही देश का एक गांव ऐसा भी है जहां पर दिन की शुरुआत “जय हिंद” या “वंदे मातरम” जैसे शब्दों की जाती है, आइए जानते हैं इस गांव के बारे में।
 Image Source:
Image Source:
यह गांव है मध्य प्रदेश का “अंधारिया गांव” है, जो की आमला विकासखंड का का गांव है तथा बैतूल नामक जिले के अंतर्गत आता है। यहां के लोग सुबह-सुबह “जय हिंद” या “वंदे मातरम” जैसे शब्द बोलकर एक दूसरे का अभिवादन करते हैं तथा शादी विवाह या अन्य किसी शुभ अवसर पर छपने वाले निमंत्रण पत्रों पर भी देशभक्ति के स्लोगन लिखवाते हैं। आपको हम यह बता दें कि इस गांव में 650 घर हैं और 300 से ज्यादा घरों के लोग सेना में रहकर देश की सेवा कर रहें हैं, यही कारण है कि यहां के लोगों की मानसिकता देश भक्ति से सराबोर है, साथ ही यह भी हम आपको बता दें कि इस गांव की बहुत सी लड़कियां भी रक्षा विभाग में अपनी सेवाएं दे रही हैं। इस गांव में कई घर ऐसे भी हैं जिनके तीन या अधिक सदस्य देश के लिए सेना में सेवा कर रहें हैं।
