आज वैलेंटाइन-डे का दिन है, सामान्य तौर पर आज के दिन सभी प्रेमी एक दूसरे से अपने प्रेम का इजहार करते हैं, इसलिए आज के दिन को “प्रेमियों का दिन” कहा जाता है, ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे स्थान से रूबरू करा रहें हैं जहां पर बहुत से प्रेमी आए दिन आते-जाते रहते हैं और अपनी मुहब्बत को पाने के लिए दुआ करते हैं। असल में यह स्थान एक दरगाह है। अपने देश में हालांकि बहुत से सूफी संतों की दरगाहें मौजूद हैं, पर क्या आप किसी ऐसी दरगाह के बारे में जानते हैं जहां जानें से प्रेमियों को उनकी मुहब्बत मिल जाती है? यदि नहीं, तो आज हम आपको इस दरगाह से रूबरू करा रहें हैं, आइए जानते हैं इस दरगाह के बारे में।
Image Source:
यह दरगाह उत्तरप्रदेश के वाराणसी में स्थित हैं, इस दरगाह को “बाबा आशिक माशूक” दरगाह के नाम से जाना जाता है। वाराणसी के सिद्दीगीरीबाग इलाके में यह दरगाह स्थित है। इस दरगाह पर प्रेमियों को तांता लगा ही रहता हैं और यह सभी अपनी मुहब्बत के लिए दुआ करते हैं। कहा जाता है जो भी यहां आता है उसकी दुआ कबूल होती ही है और उसको उसकी मुहबत मिल ही जाती है। ऐसा भी माना जाता है यहां पर आज तक आए सभी लोगों की मुहब्बत को अंजाम मिला है और दुआ करने वाले लोगों की मुहब्बत उनको मिली है।