भारत एक ऐसा देश है जहां पर कई प्रकार अजीब घटनाएं अक्सर देखने सुनने को मिलती ही रहती हैं, इसी क्रम में आज हम आपको बता रहें हैं एक बंदर और बंदरियां की शादी की खबर जो की काफी धूमधाम से संपन्न हुई और 300 से ज्यादा लोग इसमें शामिल भी हुए। जी हां, इस शादी को काफी धूमधाम से कराया गया और इसमें 300 से ज्यादा लोग शामिल भी हुए जिसमें कई बड़े अधिकारी भी थे। आइए आपको बताते हैं कि आखिर कहां संपन्न हुई यह शादी।
Image Source:
बंदर-बंदरियां की यह शादी बिहार के पश्चिमी चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया में संपन्न हुई, इस शादी को हुए हालांकि काफी समय नहीं हुआ पर यह सभी लोगों में चर्चा का विषय अभी भी बनी हुई है। इस अनोखी शादी को “उमेश महतो” नामक एक व्यक्ति ने कराया, जो की बिहार के ही बेतिया जिले में रहते हैं, वर्तमान में उमेश चाय की दुकान चलाते हैं तथा उसी से अपने परिवार का भी गुजरा करते हैं, पर उमेश का पशुओं तथा पक्षियों के प्रति बचपन से ही बहुत प्रेम रहा है। इसी के चलते उनको लोगों ने “बाबा” शब्द का संबोधन दे दिया, अब उमेश को लोग ज्यादातर “बाबा” नाम से ही जानते हैं। इन पशुप्रेमी “बाबा” ने कुछ समय पहले एक बंदर और बंदरियां की शादी बड़े धूमधाम से की थी। जिसका निमंत्रण पत्र कई आला अधिकारियों को भी दिया गया था, इसलिए इस शादी में 300 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे और उमेश महतो ने एक बाप की तरह बंदरिया का कन्यादान किया था। वर्तमान में यह बंदरियां गर्भवती है इसलिए अब उमेश महतो इस बंदरियां की गोदभराई का कार्य करने जा रहें हैं जो की शादी की तरह ही धूमधाम से संपन्न होगा, उमेश ने इसके लिए भी कई तैयारियां कर रखी है। देखा जाए तो यह एक बड़ी बात है आज जहां लोग अपना बच्चा पैदा होने बाद सड़क पर फेंक देते हैं वहीं इस व्यक्ति ने पशु स्तर के जीवों की भी शादी उनका पिता बनकर कराई है, समाज के लोगों को उनसे शिक्षा लेनी चाहिए।