भारत में भगवान राम के अनेक मंदिर हैं और अब पाकिस्तान में भी राम मंदिर का निर्माण चल रहा है और इसको करा रहें हैं पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री “नवाज शरीफ”। आइए आपको बताते हैं कि आखिर ये पाकिस्तान में राम मंदिर क्यों बनवा रहें हैं। असल बात यह है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अब पाकिस्तान की छवि सुधारने के लिए कुछ नए कार्य करना चाहते हैं और इसकी शुरुआत उन्होंने वहां रहने वाले हिन्दू लोगों से की है और इसी के तहत उन्होंने पाकिस्तान में राम मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है।
 Image Source:
Image Source:
हालही में नवाज शरीफ ने पाकिस्तान वाले पंजाब प्रांत के “कटासराज राम मंदिर” का दौर किया था, जो की एक ऐतिहासिक मंदिर माना जाता है। वहां अपने संबोधन में नवाज ने जनता से कहा कि “पाकिस्तान का प्रधानमंत्री होने के नाते मेरे लिए हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और अन्य सभी लोग बराबर हैं। “हम पाकिस्तान की छवि को बहुसंख्यक और माइनॉरिटी फ्रेंडली देश के रूप में बनाने की कोशिश कर रहें हैं।”
 Image Source:
Image Source:
नवाज ने वहां आए सभी लोगों का हाथ हिलाते हुए अभिवादन किया इसके बाद उन्होंने सबसे पहले इन शब्दों का उपयोग करके करते हुए कहा-” सलाम, गुड मॉर्निंग, नमस्ते, सतश्री अकाल, और मेरे भाइयो”। इसके बाद नवाज ने मंदिर के परिसर में वॉटर फिल्ट्रेशन प्लांट का उद्घाटन भी किया तथा मंदिर के जीर्णोद्धार का भी आदेश दिया। जानकारी के लिए हम आपको यह बता दें कि दक्षिण एशिया के लोगों के लिए 900 वर्ष पुराना “कटासराज राम मंदिर” श्रद्धा का केंद्र है और यह एक ऐतिहासिक मंदिर के रूप में भी जाना जाता है।
