हजारों क्विंटल गोबर 30 हजार लोगों को बेच चुकी है यह ऑनलाइन कंपनी

0
228

आज के समय में लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इसमें सिर्फ पैसा ही नहीं बल्कि समय की भी बचत होती है, वर्तमान में बहुत सी ऑनलाइन कंपनियां हैं जो की आपको सभी कुछ मुहैया करा रही हैं, यहां तक की गोबर भी, जी हां वर्तमान में एक कंपनी ने गोबर को भी लोगों को मुहैया करा दिया है और इस कंपनी ने 30 हजार लोगों को हजारो क्विंटल गोबर बेच डाला। इस कंपनी एक नाम कार्ड्स अगेंस्ट ह्यूमिनिटी है जो की अमेरिका की है, इस कंपनी ने गोबर को ऑनलाइन बेचा है, कंपनी में अपने एड में साफ तौर पर यह कह डाला था कि वे गोबर को ही बेच रहें हैं पर फिर भी लोगों ने अपने इतने ऑर्डर बुक करा दिए कि हजारो क्विंटल गोबर मात्र 30 मिनट में ही बिक गया। गोबर के एक पैकेट की कीमत कंपनी ने 384 रूपए रखी थी।

cards-against-humanity1Image Source:

असल में अमेरिका में थैंक्स गिविंग डे के बाद के शुक्रवार को ब्लैक फ्राइडे कहा जाता है और इसके बाद में क्रिसमस की शॉपिंग की शुरुआत हो जाती है, कार्ड्स अगेंस्ट ह्यूमिनिटी कंपनी का मुख्य काम गेम बनाना है और इस मौके पर कंपनी ने अपने सभी गेम साइट से हटा लिए तथा उसकी जगह गोबर की सेल लगा दी, कंपनी ने उस समय यह दलील दी की लोग शॉपिंग में कई जगह अपना पैसा न जाया करें बल्कि एक ही चीज ख़रीदे इसलिए ऐसा किया गया था पर लोगों ने इस दावे को एक प्रैंक माना और सोचा की इस गोबर के पैकेट में कोई न कोई गिफ्ट ही होगा, यह सोच कर सभी लोगों ने जल्दी ही अपने ऑर्डर बुक करा दिए, इस प्रकार से कंपनी ने 30 हजार लोगों को गोबर बेच दिया, उधर सभी लोग गोबर को देख कर अपने को लूटा हुआ महसूस कर रहें थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here