प्रकृति जितनी दिखने में सुंदर होती है उतना ही खौफनाक भी हो सकती है जब वो अपना विकराल रूप अपनाती है तो उसके सामने सभी नतमस्तक हो जाते है। इसके विकराल प्रभाव से सब कुछ धराशायी हो जाता है और इसी तरह से हुआ एक शहर का विनाश जो प्रकृति के भयकंर कोप का कारण बन कुछ ही पलों में पत्थरों के रूप में बदल गया। 20,000 की आबादी में बसा शहर कुछ ही पलों में विनाश का कारण बना, जिसका दृश्य रोगंटे खड़े कर देने वाला है। यहां का हर शख्स आज पत्थर बन एक स्टेच्यू का भांति पड़ा हुआ है।
Image Source:
खौफनाक और रोगटें खड़े कर देने वाली यह घटना है इटली के प्रसिद्ध शहर पॉम्पी की है, जो 79 ई. मे आने वाले ज्वालामुखी के फटने से पल भर में नष्ट हो गया था। 20 हजार की आबादी से बने इस सुंदर से शहर को पल भर में ही ज्वालामुखी से निकलने वाले लावे ने पूरी तरह से अपने चपेट में ले लिया। यहां पर रहने वाले लोग इस प्रकोप की चपेट में आकर 13 से 20 फीट नीचे तक दब गये। लोग इस बात को समझ ही नहीं पाये कि ज्वालामुखी से निकल रहा ये लावा उनके जीवन का काल बन उनकी ओर बढ़ रहा है। जो उनके लिए सबसे बड़ा शाप बनकर उभरा। बताया जाता है कि जिस समय ज्वालामुखी फटा था उस समय शहर का तापमान करीब 250 डिग्री सेल्सियस पर था, जो किसी भी इंसान के निशान को खत्म करने के लिए काफी था। यहां का हर शख्स ज्वालामुखी से निकलने वाले लावे की चपेट में आकर पत्थर में बदल गया। जिस समय इस शहर की खुदाई की जा रही थी तब लोगों के दबे शव पत्थर बन कर एक-एक करके निकल रहे थे।