आतंकवाद का असर अब हर जगह दिखने आने लगा है। ऐसा लगता है कि अब भगवान भी आतंकवाद की चपेट में आने लगे हैं, तभी तो गुजरात के गांधी नगर में स्थित अक्षरधाम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह खतरा सिर्फ अक्षरधाम मंदिर पर ही नहीं बल्कि खेड़ा जिले के वड़ताल मंदिर पर भी मंडरा रहा है।
वड़ताल मंदिर के मैनेजर को एक धमकी भरा खत मिला है। इस खत को गुजराती भाषा में लिखा गया है। इस खत के जरिए बताया गया है कि वड़ताल के स्वामी नारायण मंदिर में बम है। इसके अलावा खत में लिखा है कि हम लोग गांधी नगर अक्षरधाम मंदिर को भी बम से उड़ाने वाले हैं। साथ ही डबल डेकर एक्सप्रेस में भी बम फिट किया हुआ है। सब लोग अहमदाबाद भाग जाओ।
इस तरह के धमकी भरे खत से ऐसा लगने लगा है कि अगर मंदिरों को भी ऐसी धमकी मिलने लगी है तो साफ है कि इंसान को अब भगवन का डर भी नहीं रहा। इससे पहले भी आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन की तरफ से सोमनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। यह धमकी भी एक पत्र के रूप में मंदिर के ट्रस्ट के नाम पर लिखी गई थी। जिसके बाद से ही भक्तों और इलाके के बाकी लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ था।
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है कि यह पत्र किसने लिखा और कहां से आया, ऐसी धमकियों से यह साफ हो जाता है कि आतंकवाद और दहशत का कोई धर्म नहीं होता क्योंकि कोई भी मजहब किसी बेगुनाह की जान लेने वाला नहीं हो सकता।