भारत जैसे विकासशील देश में नौकरियों की कमी तो है, लेकिन ये बेरोजगारी की हदें यहां तक बढ़ जाएंगी ऐसा किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा। हम ये इसलिए कह रहे हैं क्योंकि महाराष्ट्र में कुली की नौकरी के लिए ग्रेजुएट और एमफिल डिग्री वाले लोगों ने आवेदन किया है, जबकि इस नौकरी के लिए योग्यता सिर्फ चौथी पास मांगी गई है।
Image Source:
आपको बता दें कि कुली के सिर्फ 5 पदों के लिए आवेदन जारी किया गया था। जिसके लिए 2,424 लोगों ने आवेदन किया है। इनमें 109 डिप्लोमा, 9 पीजी डिप्लोमा और 253 पीजी डिग्री वाले युवा शामिल हैं। इस बात की सूचना लोक सेवा आयोग के राजेंद्र मंगरुकर ने दी है। इस क्लास डी के स्तर की नौकरी के लिए इम्तिहान अगस्त में होने वाले हैं। ग्रेजुएट, डिप्लोमा, एमफिल वाले लोगों के अलावा इस नौकरी के लिए 282 10वीं कक्षा, 605 12वीं और करीबन 177 आवेदकों की योग्यता दसवीं कक्षा के अंतर्गत है। इस नौकरी के लिए आयु 18-33 साल तक की रखी गई है। इस परीक्षा में आवेदकों से गणित से जुड़े सवाल और भाषाई योग्यता के सवाल पूछे जाएंगे।
खैर बेरोजगारी से जुड़ा ये कड़वा सच सरकार में मुंह पर एक तमाचा है। इससे देश की असली तस्वीर के बारे में पता चलता है।