सऊदी अरब के नेशनल टीवी का एक वीडियो हाल ही में सामने आया है और वर्तमान में यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक इस्लामिक फैमिली थैरपिस्ट यह बता रहा है की “अपनी पत्नी को किस प्रकार से पीटना चाहिए”, मतलब इनका कहना है की पत्नी को पीटना भी एक कला होती है जिसको सही रूप में इस्तेमाल करना चाहिए। इस वीडियो में पति को पीटने की कला सिखाने वाले शख्स का नाम डॉक्टर खालिद अल-सकाबी है। सकाबी अपने इस वीडियो में कहते हैं की ” वह जानता है, पत्नी को पीटने का मुद्दा काफी दुखदायी होता है जिसके काफी खतरे भी हैं, मगर अल्लाह की मंजूरी से हम यह पुल सुरक्षित तरीके से पार कर लेंगे।”
वीडियो में आगे शेख सकाबी कहते हैं की “पत्नी को पीटने से पहले कुछ जरूरी इस्लामी बातों पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि पत्नी को पीटने का मकसद अपना गुस्सा निकालना नहीं, बल्कि उसे अनुशासन में रखना है।” हालांकि यह बात काफी हद तक सही कही जा सकती है पर अनुशासन क्या सिर्फ स्त्रियों के लिए ही है, पुरुष चाहें कितनी भी अनुशासनहीनता करे ? इस बारे में अल-सकाबी साहब बिल्कुल चुप नजर आते हैं, जो उनकी पुरुषप्रधान मानसिकता को दिखाता है। इस वीडियो के अगले भाग में सकाबी साहब यह भी बताते नज़र आते हैं कि पत्नी को पीटने के लिए इस्लाम में जरुरी शर्तें भी मुकर्रर की गई हैं, मतलब वे कहीं न कहीं इस प्रकार की मानसिकता को बयां कर रहें जिसके अनुसार इस्लाम में पत्नी को पीटना जायज है, खैर जो भी हो अल-सकाबी साहब पत्नी को पीटने की आवश्यक इस्लामी शर्तों को बताते हुए कहते हैं कि “औरत की पिटाई किसी रॉड या नुकीले सामान से नहीं करनी चाहिए, बल्कि दांत साफ करने वाले औजार या रुमाल से करनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि डॉक्टर साहब के मुताबिक पत्नी को बस यह एहसास दिलाना जरूरी है कि उसने अपने पति के साथ गलत व्यवहार किया है।”
https://www.youtube.com/watch?v=C9bRjK464Uw
Video Source :https://www.youtube.com/
आगे के वीडियो में अल-सकाबी साहब स्त्रियों को पति की बराबरी न करने की सलाह भी देते है और इस बारे में कहते हैं की ” कुछ पत्नियां अपने पति के साथ बराबरी की जिंदगी जीना चाहती हैं और यही वह वजह है जिसके लिए पत्नी की पिटाई की जानी चाहिए।
इस वीडियो में अल-सकाबी साहब ने पत्नी की गलती पर उसको किस प्रकार से पीटे यह बताया है, शायद अगले किसी वीडियो में वे अपनी पुरुष प्रधान मानसिकता को छोड़ यह बताते नजर आये की “पति के गलत व्यहवहार पर पत्नी उसको किस प्रकार पीटे” तो शायद इस वीडियो की सार्थकता साबित हो।