कुछ बच्चे अपनी उम्र और सोच में बाकी बच्चों की तुलना में काफी आगे होते हैं। यह बच्चे ऐसे-ऐसे बड़े काम कर देते हैं जो हम जैसे आम लोग बस सोचते ही रह जाते हैं। जब भी हमें कोई अलग और दिलचस्प स्टोरी मिलती है हम ‘वाह गज़ब’ पर अपने पाठकों के लिए उसे जरूर लेकर लाते हैं। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए हम आपके लिए आज ऐसी ही एक और स्टोरी लेकर आए हैं।
Image Source :http://i4.mirror.co.uk/
यह आर्टिकल एक छोटी सी बच्ची के बारे में है जो महज 9 साल की है। इस छोटी बच्ची का नाम हील्दे केट लिसियाक है। हिल्दे अमेरिका के पेन्सिलवेनिया की रहने वाली है। इतनी छोटी सी उम्र में नन्ही हिल्दे ऐसे-ऐसे कारनामे कर जाती हैं कि बाकी लोग बस देखते ही रह जाते हैं। आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये बच्ची ऐसा क्या करती है कि हम उसकी इतनी प्रशंसा कर रहे हैं। दरअसल हिल्दे एक न्यूज़ रिपोर्टर हैं। इतना ही नहीं वह एक न्यूज़ पेपर भी चलाती हैं और उसके लिए रिपोर्टिंग भी खुद ही करती हैं। उनके अखबार का नाम ऑरेंज स्ट्रीट है। इसके अलावा उन्होंने अपने अखबार से जुड़ी एक वेबसाइट की शुरूआत भी की है। इतना ही नहीं अपने अखबार के लिए वह एडिटिंग भी खुद ही करती हैं। साथ ही वह इस अखबार की पब्लिशर भी हैं।
Image Source :http://www.bestanuce.info/
हिल्दे ने साल 2014 में अपने अखबार की शुरूआत की थी। उस समय उनकी उम्र केवल 7 वर्ष थी। तब से आज तक जब भी हिल्दे को किसी घटना की जानकारी प्राप्त होती है वह अकेली ही अपने साथ डायरी, पेन व कैमरा लेकर निकल पड़ती हैं और घटनास्थल का पूरा जायजा लेती हैं। जो भी जानकारी उन्हें घटनास्थल से प्राप्त होती है, उसे नोट करके वह खबर लिखती हैं और खुद ही उसकी एडिटिंग करके अपने न्यूज़ पेपर में पब्लिश करवाती हैं। पूरी दुनिया में जिसे भी हिल्दे के इस साहसिक काम की जानकारी मिलती है, वह उनकी काफी प्रशंसा करता है। उनकी प्रसिद्धि धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है।
Image Source :http://www.koat.com/
अभी कुछ दिनों पहले 2 अप्रैल के दिन हिल्दे को अपने घर के समीप ही किसी की हत्या की खबर मिली। इस खबर को सुनते ही हिल्दे घटनास्थल पर पहुंच गईं। पुलिस ने इस पूरी जगह को बंद किया हुआ था, लेकिन फिर भी जैसे- तैसे हिल्दे उस स्थान पर पहुंची और वहां से तमाम जानकारी जमा की। साथ ही उन्होंने इस मामले को और अच्छे से जानने के लिए एक वीडियो भी बनाया। हैरानी की बात यह है कि कोई भी पत्रकार इस जगह पर मौजूद नहीं था। हिल्दे ने इस खबर से जुड़ी फोटोज़ और वीडियोज़ को सबसे पहले अपनी वेबसाइट और मीडिया पेज पर अपलोड किया। जब भी हिल्दे की उम्र को लेकर लोग सवाल करते हैं वह उन्हें जवाब देते हुए कहती हैं कि मैं नौ वर्ष की हूं, लेकिन पहले एक रिपोर्टर हूं। अगर मुझ से बड़ी उम्र के लोग ऐसा सोचते हैं कि मैं ये काम नहीं कर सकती तो ऐसा सोचना उनकी गलतफहमी है।