पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ना केवल एक बेहतर फुटबॉलर हैं, बल्कि एक अच्छे इंसान भी हैं। रोनाल्डो पुर्तगाल और स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के लिए फुटबॉल खेलते हैं। आज हम आपको रोनाल्डो के जीवन से जुड़े कुछ ऐसे तथ्यों के बारे में बताने वाले हैं, जिनके बारे में शायद ही आपको पहले पता होगा।
1. रोनाल्डो धूम्रपान और शराब के शौकीन नहीं
जब बात फिटनेस की हो तो ऐसे में रोनाल्डो कभी पीछे नहीं रहते। रोनाल्डो की दो सबसे अच्छी आदतें यह हैं कि वह धूम्रपान और शराब का सेवन बिल्कुल नहीं करते हैं। दरअसल रोनाल्डो के पिता को शराब और धूम्रपान के सेवन की लत लग गई थी, जिस कारण महज 52 साल की उम्र में उनके पिता की मृत्यु हो गई।
पिता के मृत्यू के बाद, रोनाल्डो का बचपन काफी मुश्किलों से बिता। पिता की मौत का कारण जानने के बात उन्होंने शराब और धूम्रपान से हमेशा ही दूरी बनाकर रखी।
रोनाल्डो अपनी बेहतर सेहत और मेहनत का श्रेय इन दोनों बुरी आदतों से दूरी बनाने को देते हैं। उनका यह फैसला उनके लिए एक वरदान साबित हुआ है।
Image Source :https://worthylifetalks.com/
2. साल में दो बार करते हैं रक्तदान
रक्तदान हर किसी को करना चाहिए, ताकि हम विश्वभर में उन लोगों को बचा सकें, जिन्हें इसकी जरूरत है। वैज्ञानिकों ने अब इस बात को भी साबित कर दिया है कि रक्तदान करने से किसी इंसान के शरीर में कमजोरी नहीं आती।
रक्तदान करने से रोनाल्डो कभी नहीं घबराते, तो अगर आप भी रोनाल्डो के सच्चे प्रशंसक हैं तो आप भी रक्तदान कर लोगों की जिदंगी बचा सकते हैं। बता दें कि रोनाल्डो साल में एक नहीं बल्कि दो बार रक्तदान करते हैं। यही कारण है कि रोनाल्डो ने अपने शरीर में किसी तरह का टैटू नहीं बनवाया है।
Image Source :https://worthylifetalks.com/
3. रोनाल्डो का नाम रोनाल्ड रीगन से प्रेरित है
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जन्म 1985 में हुआ था। इसी साल अमेरिका ने सोवियत संघ के खिलाफ शीत युद्ध जीता था और इस जीत के पीछे राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन था। रीगन को युद्ध में जीत के कारण काफी सम्मान और लोकप्रियता प्राप्त हुई। यही कारण था कि रोनाल्ड के पिता ने उनका नाम रोनाल्डो रखा था।
Image Source :http://3.bp.blogspot.com/
4. 11 साल की उम्र में कोच ने जान लिया था कि वह स्टार बनेंगे
महज 11 साल की उम्र में उन्होंने फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया और उनके कोच ने उनके अंदर फुटबॉल खेलने के लिए एक असाधारण कौशल देखा था। उनके कोच बताते हैं कि जब क्रिस्टियानों को फुटबॉल मिलती है, तो वह काफी गंभीरता से खेलते थे, उनकी इस बात से सबको लगता था कि वह एक विशेष बच्चा है। उनके कोच ने उनकी तुलना हॉलैंड के स्ट्राइकर मार्की वान बेस्टन के साथ की। उन्होंने यह भी बताया कि रोनाल्डो ने अपने जीवन में कड़ी मेहनत की है, जिसकी बदौलत वह आज इस मुकाम पर पहुंच पाए हैं।
Image Source :https://worthylifetalks.com/
5. दौड़ में रोनाल्डो ने एथलीटों को भी पछाड़ा
रोनाल्डो एक दिन में कई किलोमीटर दौड़ते हैं, आप भले ही इस बात पर विश्वास ना करें, लेकिन यह सच है। उन्होंने जिगजैग कोर्स में स्पेनिश चैंपियन एंजेल डेविड रोड्रिगेज के साथ 100 मीटर रेस में भाग लिया, जिसमें विजेता रोनाल्डो ही रहे। बता दें कि रोड्रिगेज एक पेशेवर एथलीट हैं, ऐसे में हम यह कह सकते हैं कि रोनाल्डो एक पेशेवर एथलीट से भी तेज दौड़ते हैं।
Image Source :http://cdn.images.express.co.uk/
6. एक बास्केटबॉल खिलाड़ी से भी ज्यादा उछल सकते हैं
फुलबॉल के अलावा रोनाल्डो एक बेहतरीन बास्केटबॉल खिलाड़ी भी हैं, जब वह खेलते है तो उनकी स्पीड किसी चीते से कम नहीं होती है जब वह हवा में बॉल लेने जाते हैं तो उनकी स्पीड 44 Cm होती है और वो करीब 78 Cm की रफ्तार से दौड़कर आते है जो किसी बास्केटबॉल खिलाड़ी की स्पीड़ से ज्यादा है।
Image Source :https://worthylifetalks.com/
7. हेवीवेट चैंपियम बन सकते हैं
ऐसा माना जाता है कि रोनाल्डो 16 टोयोटा प्रियस की कारों को उठा सकते हैं। उनके किक की स्पीड अपोलो 11 स्पेस जितनी तेज है
8. बॉडी फैट बेहद कम है
ऐसा कहा जाता है कि रोनाल्डो का शरीर बेहद की लचीला है वो चाहे तो 16 टोयोटा की कारें उठा सकते हैं और उनकी किक इतनी तेज है कि वो अपोला 11 स्पेस से भी तेज लगती है।
Image Source :https://worthylifetalks.com/
9. अमेरिकी राष्ट्रपति से भी ज्यादा कमाते हैं
रनाल्डो की इनकम किसी भी अन्य फुलबॉलर से कहीं ज्यादा है कहा जाता है कि रोनाल्डो की कमाई राष्ट्रपति बराक ओबामा से कहीं ज्यादा है ओबामा जितना साल में कमाते है रोनाल्डो उतना 6 दिन में कमा लेते हैं ।