7 साल की उम्र बहुत बड़ी नहीं होती है बल्कि देखा जाए तो सामान्य तौर पर बच्चे इस उम्र में सिर्फ खेल-कूदते हैं पर हम आपको एक ऐसे बच्चे के बारे में बताने जा रहें हैं जो महज 7 साल का है पर उसके काम उससे बड़ी उम्र वाले भी नहीं कर पाते हैं, इस बच्चे का नाम तिलुक केसाम है और इस बच्चे ने रोलर स्केटिंग में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसको शायद कोई नहीं तोड़ पायेगा, इसका जन्म मणिपुर में हुआ था और इस बच्चे ने स्केट्स को सीखना 5 साल की उम्र में ही शुरू कर दिया था । वर्तमान में यह बच्चा दिल्ली स्थित ब्लू बेल्स स्कूल में 2nd क्लास में पढ़ रहा है। तिलुक अपनी दिनचर्या के बारे में बताता है कि ” वो रोज 4 सुबह बजे उठ जाता हैं। इसके बाद वो अपना ब्रेकफास्ट लेकर प्रैक्टिस के लिए निकल जाता हैं। इसके बाद वो अपने कोच रोहिताश डिनोडिया के अंडर में करीब 7 घंटे तक अपनी स्कैटिंग की प्रैक्टिस करता हैं। तिलुक कहते हैं कि उनका टारगेट ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है।”
कई रिकॉर्ड्सबनाए हैं तिलुक ने –
इनके पास में 50 मीटर लिंबो स्केटिंग (होरिजोंटल बार्स) का लिम्का बुक आफ रिकॉर्ड भी है और तिलुक के पास में 42 मैडल और कई सर्टिफिकेट भी है। स्कैटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड का अवार्ड तिलुक को 2014 में मिल चुका है। ‘आई कैन डू इट” नाम के एक रियलिटी शो में तिलुक कई बॉलीवुड के सितारों के साथ में स्कैटिंग भी की है। हालांकि तिलुक के लिए यह ऊंचाई 35 सेंटीमीटर रखी गई थी पर तिलुक ने इसको 28 सेंटीमीटर की ऊंचाई से ही यह दूरी तय कर ली, जो की तय ऊंचाई से भी 7 सेंटीमीटर कम थी।
5 साल की उम्र में शुरू की थी स्केटिंग –
कोन्स एंड बार्स (28 सेमी की ऊंचाई पर बनाया गया बार्स) को बिना टच किये ही इस छोटे स्केट्स ने महज 31.87 सेकेण्ड में 166 मीटर की दूरी तय कर ली थी , यह अपने में एक वर्ल्ड रिकार्ड है। इनके नाम 50 मी. लिंबो स्केटिंग (होरिजोंटल बार्स) का लिम्का बुक रिकॉर्ड भी है। इस प्रकार के बच्चे ही देश का नाम विश्वभर में ऊंचा करते हैं इसमें कोई शक नहीं है, सरकार को भी चाहिए की इस प्रकार के बच्चों को उचित सहायता प्रदान करे ताकि इनकी प्रतिभा में और भी ज्यादा निखार आये।