आजकल मोबाइल फोन का इस्तेमाल किए बिना कोई नहीं रह पाता है। जिनमें से ज्यादातर लोग एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन फोन का इस्तेमाल करते-करते अगर उसकी बैट्री खत्म होने लगती हैं तो यह सबके लिए समस्यां बन जाती है। यहां तक की अगर आप दिनभर फोन चलाना चाहते है और आपके पास पावर बैंक भी है तो उससे भी गुजारा नहीं हो पाता। हालांकि आप कई तरीकों को अपनाकर फोन की बैट्री को खत्म होने से बचा सकती हैं।
हम आपको पहले ही फोन की बैट्री को बचाने के बारे में कई उपाय बता चुके हैं, लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं कि ऐसे कौन से ऐप है, जो दूसरे एप्स के मुकाबले अधिक बैट्री खाते हैं। यह एप्स आपके लिए इतने महत्वपूर्ण होते है कि आप उन्हें डिलीट नहीं करना चाहेंगे, लेकिन अगर फोन की बैट्री को बचाना है तो आपको इन 5 एप्स को डिलीट करना ही होगा।
1 स्नैपचैट
स्नैपचैट एक ऐसा एप है, जिसमें फोटो के जरीए चैटिंग की जाती है। रिसर्चर्स के मुताबिक यह एप काफी ज्यादा बैट्री खाता है। आप स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर मोबाइल डेटा से इसकी डिटेल देख सकते हैं।
Image Source :http://static2.techinsider.io/
2 फेसबुक
हम जानते है कि फेसबुक एप के जरीए आपका गुजारा होना काफी मुश्किल होता है। लेकिन आपको बता दे कि यह आपके फोन की बैट्री काफी जल्दी खत्म कर देता है।
3 ऑनलाइन शॉपिंग
अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो ऐसे में हम तो आपको यही सलाह देना चाहेंगे कि ऑनलाइन शॉपिंग के लिए कम से कम फोन का इस्तेमाल करें और अगर आपके पास कोई और ऑप्शन नहीं है तो ऐसे में आप इस एप को मोबाइल में इस्तेमाल कर सेटिंग्स में जाकर इसे बंद कर दें।
Image Source :http://egarden.com.my/
4 माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक
इस एप का इस्तेमाल काफी कम यूजर्स करते हैं। अगर यह आपके भी किसी इस्तेमाल का नहीं है तो सेटिंग में जाकर इसे हटा दें। यह एकमात्र ऐसा एप है जो अन्य एप्स से अधिक बैट्री खाता है।
5 क्लीन मास्टर
यह एंड्रॉयड एप भले ही मोबाइल के सॉफ्टवेयर को क्लीन रखने का दावा करता हो, लेकिन इसका फोन की बैट्री को खत्म करने में अहम रोल होता है, तो अगर आप भी फोन की बैट्री को कम करने से बचना चाहते हैं तो इस एप को तुरंत डिलीट कर दें।