थाईलैंड के अधिकारियों ने एक बौद्ध मंदिर के फ्रीजर में 40 बाघ और शावक बरामद किए है। इस मंदिर पर बाघों और शावक की तस्करी को लेकर आरोप लग रहे है। आपको बता दें कि ये मंदिर थाईलैंड के कांचीनाबुरी प्रांत में स्थित है। ये मंदिर बाघ मंदिर के नाम से जाना जाता है। इस पर काफी समय से कार्रवाई चल रही थी, कार्रवाई में ज्यादा समय इसलिए लगा क्योंकि मंदिर के प्रबंधकों ने अधिकारियों की मदद करने से इनकार कर दिया था।
Image Source:
जानें मंदिर के बारे में..
इस बौद्ध मंदिर को साल 2001 में 7 बाघों के साथ खोला गया था। इस मंदिर को देखने कई पर्यटक आते थे और यहां बाघ सहित कई जानवरों को नजदीक से देखने का मौका मिलता था। इस मंदिर को देखने आने वाले लोग जानवरों के साथ फोटो भी लिया करते थे। इसकी पशु अधिकार संगठन ने भी कड़े शब्दों में आलोचना की थी।
Image Source:
इस संगठन ने बताया है कि जानवरों को बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर पर्यटकों के पास लाया जाता है। इसके साथ ही उन्होंने इस मंदिर की पोल खोलते हुए बताया कि इस मंदिर की आड़ में बाघों की अवैध तस्करी होती है। हालांकि मंदिर के प्रबंधकों ने इस आरोपो को सिरे इनकार किया है। आपको बता दें कि साल 2015 फरवरी के महीने में इस मंदिर पर छापा मारने के दौरान पता चला था कि यहां किसी अनुमति के बिना सियार और एशियाई भालुओं को रखा जाता है।