4 अरब वर्ष पहले धरती पर आए थे जीव

-

30 करोड़ वर्ष पहले पृथ्वी पर जीवन की शुरूआत हुई थी। ऐसा हमने और आपने पढ़ा है, लेकिन अब ये थ्योरी बीते दिनों की बात हो गई है। दरअसल यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया लॉस एंजिलिस के वैज्ञानिकों ने 30 करोड़ वर्ष के सिद्धांत को खारिज करते हुए अपने नए अध्ययन का हवाला दे कर यह बताया है कि धरती पर जीवों की उत्पत्ति 30 करोड़ वर्ष पहले नहीं बल्कि कम से कम 4.1 से 4.54 अरब वर्ष पहले हुई। यानी कि जब धरती का निर्माण हुआ उसी के बाद धरती पर जीवों की भी उत्पत्ति हो गई थी।

4 Billion years ago, Life came on Earth1Image Source: http://news.sciencemag.org/

रिसर्च टीम के एक सदस्य, लेखक व यूसीएलए में भू-रसायन के प्रोफेसर मार्क हैरिसन ने कहा कि ‘20 वर्ष पहले तक यह तथ्य भ्रमित कर सकता था लेकिन 3.8 अरब वर्ष पहले जीवन के संकेत मिलना हैरान करने वाली बात थी। हैरिसन ने कहा कि ‘पृथ्वी पर जीवन की शुरूआत लगभग तत्काल हो गई थी। तथ्यों की जांच परख के बाद जो नतीजे सामने आए उनसे ऐसा प्रतीत होता है कि जीवन की शुरूआत बहुत जल्द हो गई थी।’

4 Billion years ago, Life came on EarthImage Source: http://i.telegraph.co.uk/

नए रिसर्च के अनुसार आंतरिक सौर मंडल में होने वाले धमाकों से पहले ही जीवनोत्पत्ति हो गई थी। ऐसा भी अनुमान है कि इन्हीं धमाकों का असर जब चंद्रमा की सतह पर हुआ तो करीब 3.9 अरब वर्ष पहले चंद्रमा में बड़े-बड़े क्रेटरों का निर्माण हुआ होगा। अनुसंधान में बतौर सहयोगी रहे लेखक पैट्रिक बोयंके का कहना है कि ‘यदि इन धमाकों के दौरान पृथ्वी पर अगर जीवन पूरी तरह समाप्त भी हो गया होगा तो एक बार फिर जीवन की शुरूआत बहुत जल्द हो गई थी।’

एलिजाबेथ बेल के नेतृत्व में किए गए इस अध्ययन में रिसर्चरों ने 10,000 से अधिक जिक्रोनों पर रिसर्च किया, जिनका निर्माण पश्चिमी आस्ट्रेलिया की पिघली हुए चट्टानों या मैग्मा से हुआ था। तब जा कर ये नतीजे सामने आए हैं।

Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttp://wahgazab.com
कलम में जितनी शक्ति होती है वो किसी और में नही।और मै इसी शक्ति के बल से लोगों तक हर खबर पहुचाने का एक साधन हूं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments