अभी हाल ही में हमारे द्वारा लिखें गए आर्टिकल में खतरनाक जेलों के बारे में आपको अवगत कराया गया था, जिसमें ब्राजील का नाम सबसे ऊपर था, खूनी खेल के नाम से बदनाम इस जेल में फिर से हुए हादसों ने एक बार फिर सबका दिल दहला दिया हैं। ब्राजील की जेल में कैद हुए लोगों के दो गुटों ने अपने-अपने गुट को आगे रखने के लिए मारपीट करना शुरू कर दिया। जिसमें एक-एक करके 26 लोगों को मौत के हो गई।
आपको बता दें कि इस तरह की वारदात इन 15 दिनों में 5 बार घट चुकी हैं। जिसमें इस जेल के अंदर कुल मिलाकर अब तक 100 कैदियों को मौत के घाट उतारा जा चुका है। मिली जानकारी के मुताबिक रियो ग्रेंदे दो नोर्ते राज्य की एल्काकज जेल में शनिवार की शाम को कैदियों के दो गुटों के बीच पहले थोड़ी सी हाथापाई हुई। इसके बाद इस लड़ाई ने आगे ऐसा विकराल मोड़ ले लिया कि यहां पर मौजूद कैदियों ने एक दूसरे के सिर काटना शुरू कर दिया। जिसके चलते इस लड़ाई में 26 कैदियों की मौत हो गई।
Image Source:
जानकरी के अनुसार कैदियों के कटे हुए शरीर को देखकर इससे ज्यादा मौते होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बताया जाता है कि इस लड़ाई को देख जब पुलिस वाले बीच-बचाव करने पहुंचे तो कैदियों ने उन पर भी हमला कर दिया। कैदियों ने उनके साथ मापीट करके पुलिस वालों को वहां से भगा दिया। करीब 14 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षाबल के द्वारा इस लड़ाई पर काबू पाया जा सका।