दुनिया में आए दिन कुछ अजब गजब होता रहता है, लेकिन राजस्थान में स्थित एक गांव में हुआ कुछ ऐसा कि आप भी सहम जाएंगे। दरअसल इस गांव में आए दिन ऐसे अजीब बच्चों का जन्म हो रहा है जो कि दिखने में एक आम नवजात बच्चे से काफी अलग होते हैं।
अब तक इस गांव में दो दर्जन से भी ज्यादा विचित्र बच्चों का जन्म हो चुका है। बता दें कि इस गांव में अजब गजब बच्चों का जन्म होने से इलाके लोग काफी सहमे हुए हैं। गर्भवती महिला और उसके परिवार वालों को भी यही डर लगा रहता है कि कहीं आने वाला बच्चा भी इसी तरह विचित्र ना हो।
बीते दिनों जालोर नामक जिले में स्थित एक सामुदायिक केंद्र में काफी भीड़ लग गई। इस भीड़ की वजह थी कि एक महिला ने इसी तरह का एक विचित्र बच्चा जन्मा। इस बच्चे के चेहरे के दोनों तरफ आंखें और नाक थी। जिसे देखने के लिए काफी लोग वहां इकट्ठा हो गए। लोगों के लिए भले ही यह चर्चा का विषय बन गया हो, लेकिन डॉक्टरों का कहना ऐसा होने के पीछे बच्चे में फोलिक एसिड की कमी थी, जिस कारण वह जिंदा भी नहीं रह सका और उसकी मौत गर्भ में ही हो चुकी थी।