मिलिए भारत के सबसे बूढ़े 181 साल के व्यक्ति से

-

कहा जाता है कि जो धरती पर आता है उसकी मृत्यु का समय पहले से ही तय होता है। अभी तक आपने 100 से 120 या 130 साल तक के लोगों के बारे में सुना होगा, लेकिन अब आपको बता दें कि भारत में एक ऐसा व्यक्ति मौजूद हैं जिनकी उम्र 181 साल है। इस शक्स का नाम महाष्टा मुरासी है जो कि पीएम नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र बनारस के रहने वाले हैं।

इनका जन्म सन् 1835 में बेंगलुरु में हुआ था। इसके बाद वो 1903 के करीब उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में रहने के लिए आ गए। मुरासी काशी में चप्पल बनाने का काम करते थे। यह काम उन्होंने 122 साल की उम्र तक किया है।

मुरासी का कहना है कि इनके पहचान और प्रमाणपत्र की भी जांच हो चुकी है। इसी के साथ इनका मेडिकल चेकअप भी हो चुका है। हालांकि डॉक्टर भी इनकी वास्तविक उम्र जानकर दंग रह गए हैं। मुरासी की जांच करने वाले डॉक्टर की सन् 1971 में मृत्यु हो चुकी है। मुरासी की उम्र का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने अपने परपोतों की मौत अपनी ही आंखों के सामने देखी है। इनकी उम्र को लेकर लोग कई तरह की बाते बनाते हैं। मुरासी का कहना है कि उनमें दैवीय शक्ति मौजूद है।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments