हालही में अपना 103 वां जन्मदिन मनाने वाली एक महिला में अपनी लंबी उम्र का राज “बियर” पीना बताया और यह बूढ़ी महिला अब तक 15 हजार लीटर बियर पी चुकी है। जी हां, यह सच बात है कि 103 साल की इन दादी जी का नाम है “मिल्ड्रेड बोवर्स”, ये अमेरिका में दक्षिणी केरोलाइना नामक स्थान पर रहती हैं। हालही में इन्होंने अपना 103 वां जन्मदिन मनाया तथा अपनी लंबी उम्र का राज भी लोगों को बताया, इन्होंने अपनी लंबी उम्र का क्रेडिट “बियर” को दिया। इन्होंने कहा कि वे लंबे समय से रोज एक गिलास बियर पीती आ रही हूं और यही मेरी लंबी उम्र का राज है। बियर पीना इन्होंने खुद नहीं, बल्कि डॉक्टर की ही सलाह पर शुरू किया था। वर्तमान में मिल्ड्रेड बोवर्स अन्य वरिष्ठ लोगों को भी बियर पीने की सलाह देती हैं । इनके अब तक दो पति भी गुजर चुके हैं तथा ये अपनी कई बहनों को भी हमेशा के लिए खो चुकी हैं, पर इतने डिप्रेशन के बाद भी लंबी उम्र का क्रेडिट ये बियर को ही देती हैं, मिल्ड्रेड वर्तमान में भी रोज बियर का एक बड़ा पिंट (590 ml) पीती हैं।
Image Source:
मिल्ड्रेड जिस समय वयस्क थी उस समय से ही लगातार बियर पीती आ रही हैं, उन्होंने इसके बारे में अपने डॉक्टर से भी परामर्श लिया था और उसने कोई आपत्ति नहीं की थी। उस समय के बाद में मिल्ड्रेड नामक इन दादी ने बियर को ही अपना हमसफर बना लिया और रोज करीब 4 बजे ये बियर का एक गिलास नियमित रूप से पीने लगी। उस समय से अब तक एक अनुमान के तहत मिल्ड्रेड नामक यह महिला करीब 15 हजार लीटर बियर पी चुकी हैं।