बच्चे की मौत का कारण बना क्रिकेटर युवराज सिंह का परिवार

0
657

टीम इंडिया के स्टार कहें जाने वाले क्रिकेटर युवराज सिंह का जिस तरह से बल्ला उनका साथ नही दे पा रहा है। उसी तरह से कुछ उनकी किस्मत भी साथ नही दे पा रही है। अभी हाल ही में हुये टी 20 वर्ल्ड कप में ऑ‍स्ट्रेलिया के विरूध खेले मैच के दौरान शरीर पर चोट आ जाने के कारण उन्हें टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा। इसी चोट के कारण वो आईपीएल से भी दूर देखे जा रहे है। अभी यह मुसीबत टली नही थी कि दूसरी मुसीबत नें काफी बड़ा मोड़ ले लिया है।

yuvraj-singh-family-1Image Source :http://static.hindi.pradesh18.com/

आयी हुई ये मुसीबत खेले जाने वाले मैदान की नहीं बल्कि मैदान के बाहर उनके घर की है। बताया जा रहा है कि उनके घर पर हुए इस हादसे में 8 साल के बच्चे की मौत हो जाने से युवराज के साथ उनके परिवार के लोग भी फंसते नजर आ रहे है। माता शबनम की कोठी के निर्माण कार्य के दौरान होने वाले हादसे में एक मासूम मारा गया। जिससे कई सवाल सामने आ रहे है। बताया जा रहा है कि कोठी के निर्माण कार्य के दौरान काफी भारी भरकम गेट के अधूरे इंतजाम की लापवाही से यह हादसा हुआ। जिससे सभी के सामने ये प्रश्न बन चुका है। मेन गेट पर लगने वाले इस भारी भरकम लोहे के गेट को खड़ा करने में अधूरे इंतजाम और लापरवाही कैसे बरती गई? जिसके कारण बंगले का मेन गेट गिर गया।

कई सवालों के साथ यह भी बोला जा रहा है कि जो लोहे का भारी भरकम गेट मात्र आठ साल के कुलदीप के हिलाने भर से गिर गया था। उस गिरे हुए गेट को अगर पांच लोग भी हिलाना चाहें तो वो लोग भी इसे नही हिला पाते, क्योंकि इस लोहे के गेट का वजन कई क्विंटल बताया गया है। गेट का आधा हिस्सा जहां मजबूत प्रबंध करके कोठी पर टिका है, वहीं इसका बड़ा हिस्सा बगैर किसी सपोर्ट के साथ खड़ा किया गया था।

सेक्टर-4 निवासी कैप्टन गुलशन सतीजा ने भी माना कि गेट को गलत ढंग से खड़ा किया गया था। यदि खड़ा करने के साथ उसके पुख्ता प्रबंध किए जाते तो गेट किसी भी सूरत में नहीं गिरता। घटना के बाद इस गेट के आधे हिस्से में दो चार्ट लटकाकर खतरे की चेतावनी दी गई है। बेशक ये लापरवाही मकान मालिक की ना हो, लेकिन जिस ठेकेदार की देखरेख में क्रिकेटर युवराज सिंह की माता शबनम की कोठी का काम चल रहा है वह इस घटना में बरती लापरवाही के लिए जिम्मेदार है।

वहीं दूसरी तरफ, मृत बच्चे के परिवारवालों का कहना है कि उनके बेटे की वजह कोई और नहीं बल्कि युवराज सिंह के परिवार की वो कोठी है जो पंचकूला के सेक्टर चार में बन रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here