योग गुरु का सराहनीय, तो धर्म गुरु का विवादास्पद बयान

0
285

अक्सर कभी राजनीति तो कभी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छाई रहने वाली दो हस्ती, जिसमें से एक हैं बाबा रामदेव जो कभी अपनी दवाओं को लेकर, तो कभी राजनीति से जुड़े मुद्दों को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं। वहीं दूसरी ओर हैं स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती शंकराचार्य, जो हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। आज इन दोनों हस्तियों ने ऐसे बयान दिए हैं जिनको लेकर आप एक तरफ बाबा रामदेव के बयान की तारीफ कर सकते हैं, वहीं दूसरी ओर शंकराचार्य के बयान पर बवाल खड़ा हो सकता है।

बाबा रामदेव ने शनि शिंगणापुर मंदिर में चल रहे महिलाओं के प्रतिबंध को लेकर एक बयान दिया है। जिसको जानकर आप शायद उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे। वहीं, शंकराचार्य ने मुस्लिम लोगों को लेकर ऐसा बयान दे दिया जिससे बवाल होने की उम्मीद है। योगगुरु बाबा रामदेव ने शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं के जाने का समर्थन किया है। उनका कहना है कि मंदिर में महिलाओं से जुड़ी पाबंदी की ऐसी परंपरा को खत्म कर देना चाहिए।

2Image Source: http://dd508hmafkqws.cloudfront.net/

बाबा रामदेव का कहना है कि किसी भी धर्म में महिलाओं के साथ ऐसा भेदभाव नहीं होना चाहिए। यह बिल्कुल गलत है और भावनाओं के खिलाफ है। वहीं, शंकराचार्य ने एक ऐसा विवादास्पद बयान दिया जिसको सुनकर मुस्लिम समुदाय भड़क सकता है। शंकराचार्य ने अपने बयान में दुनिया के सभी मुस्लिमों को भगवान राम के वंशज बताया है। उनका कहना तो यहां तक है कि मक्का में जहां हज किया जाता है वहीं पर असल में शिवलिंग है। साथ ही मक्का में हिन्दू परंपरा के मुताबिक रस्में अदा की जाती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here