इस सुविधा से सिर्फ तीन मिनट में डाउनलोड हो जाएगी पूरी मूवी

0
365

फास्ट इंटरनेट स्पीड चाहने वालों की हमारे देश में कमी नहीं है। असल में आज के समय में हर कोई इंटरनेट से हर समय जुड़ा रहता है। इन सबको देखते हुए बहुत सी कंपनियां हाई स्पीड इंटरनेट देने की कोशिश करती रही हैं। हाई स्पीड इंटरनेट चाहने वालों के लिए रिलायंस जिओ अब शानदार स्पीड वाला इंटरनेट लेकर आ रहा है। कंपनी अपने इस इंटरनेट को 4जी नेटवर्क के तहत लेकर आ रही है। जिसकी टॉप स्पीड 70 एमबीपीएस है, जबकि इसकी न्यूनतम स्पीड 15-30 एमबीपीएस है।

download-moviesImage Source: http://www.tricksforums.org/

रिलायंस जिओ इंफोकॉम के चौथी जनरेशन के इस 4जी नेटवर्क के जरिए आने वाले 70 एमबीपीएस की टॉप स्पीड पर एक मूवी लगभग 3 मिनट में डाउनलोड की जा सकती है। इस सुविधा की शुरूआत नये साल से रिलायंस करेगी। गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 95000 करोड़ रूपए का निवेश किया है, जो कि 4जी ब्रॉडबैंड नेटवर्क में सबसे बड़ा है। इसलिए सम्भावना जताई जा रही है कि रिलायंस जिओ की यह फास्ट नेटवर्क सर्विस नए साल से शुरू होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here