कड़ी सुरक्षा के बावजूद दरगाह पहुंची तृप्ति, हुआ हंगामा

0
325

भूमाता ब्रिगेड अध्यक्ष तृप्ति देसाई ने मुबंई के प्रसिद्ध हाजी अली दरगाह में प्रवेश कर लिया, बता दें कि यह कदम तृप्ति ने कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद उठाया। तृप्ति ने ना केवल दरगाह में प्रवेश किया, बल्कि मजार में जाकर मत्था भी टेका । अभी कुछ दिनों पहले ही उन्होंने इस बात की घोषणा की थी कि वह बिना किसी को बताए हाजी अली दरगाह होकर आएंगी और अपने किए हुए वादे को पूरा करने में वह सफल भी रहीं। दरगाह में माथा टेकने के बाद पुलिस ने तृप्ति को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ लेकर चली गई।

shani-shingnapur-759Image Source :http://images.indianexpress.com/

हाजी अली दरगाह में औरतों का प्रवेश करना साल 2001 से बंद कर दिया गया था। लेकिन तृप्ति पिछले महीने से ही दरगाह में प्रवेश करने के प्रयास में जुटी हुईं थी, जिस कारण पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया था। शिवसेना के मुस्लिम नेता हाजी अरफात शेख ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि उनका स्वागत तो चप्पलों के साथ किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से तृप्ति दरगाह में आई, उससे मुस्लिमों में असंतोष है। मुस्लिम रिवाजों के मुताबिक औरतों का दरगाह और कब्रिस्तान में प्रवेश करना सही नहीं माना जाता है।

बता दें कि तृप्ति पहले शनि शिंगणापुर, त्रयंबकेश्वर मंदिर और फिर कोल्हापुर के महालक्ष्मी मंदिर में प्रवेश कर चुकीं हैं, और हाजी अली दरगाह में भी प्रवेश करने में वह सफल रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here