विश्व का सबसे बड़ा विमान आ रहा है भारत, लेकिन क्यों ?

0
606

एन्टोनोव एएन 225 म्रिया नाम का विमान जिसका निर्माण 80 के दशक में किया गया था। रूस में बना यह विमान जो कि दुनिया भर के विमानों से काफी बड़ा हैं, वह जल्द भारत आने वाला है। यह विमान यूके्रन के कीव एयरपोर्ट चलने को तैयार है। यह विमान पंद्रह मई को पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की एक खदान कंपनी के 130 टन के भारी जेनरेटर को पर्थ लेकर जाएगा। इस जेनरेटर को विमान के जरिए पर्थ तक पहुंचाने में करीब 15,600 किमी का सफर तय करना होगा। वजन ज्यादा होने के कारण यह विमान यात्रा के दौरान चार एयरपोर्ट पर रुकेगा। यह विमान प्रॉग, तुर्कमेनिस्तान, जकार्ता होते हुए हैदराबाद जैसे एयरपोर्ट पर भी रुकेगा।

hyderabadmap_360x270-328x2461Image Source :http://s3.india.com/

बता दें कि यह विमान 250 टन तक का वजन कैरी कर सकता है। यह विमान आने वाले शनिवार को हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतरने वाला है।

https://www.youtube.com/watch?v=g6hL6eV6x64

Video Source :https://www.youtube.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here