चन्द्रमा पर देखने को मिले दो एलियंस, देखें वीडियो

0
786

आपको यह जानकारी होगी कि अभी हालही में आकाश में सुपर मून निकला था और यह घटना वर्तमान में 68 साल बाद में घटी थी। सुपर मून को लोगों ने बहुत सी तस्वीरें ली, ताकि वे इस पल को अपने जीवन में हमेशा के लिए यादगार बना कर रख सकें, पर सुपर मून की ली गई उन तस्वीरों में कुछ ऐसा भी कैद हुआ जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी, असल में चन्द्रमा पर दो एलियंस उस दौरान देखने को मिले थे। एलियन के बारे में वैज्ञानिक काफी सालों से रिसर्च कर रहें हैं तथा कई लोगों का दावा है कि धरती के सबसे पास में एलियंस चन्द्रमा पर रहते हैं और हालही में यह दावा सही होता पाया गया, जब चन्द्रमा पर दो एलियंस देखने को मिले, आइये जानते हैं इस खबर के बारे में।

this-video-shows-aliens-spotted-at-the-surface-of-moon-1image source:

रिपोर्ट के अनुसार 14 नवंबर को जब सारी दुनिया के लोग सुपर मून को निहारने में लगे हुए थे, तब दो एलियंस भी चन्द्रमा पर घूम रहें थे। यदि आप तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो आपको चन्द्रमा पर दो परछाई नजर आएंगी, जिनको लोग एलियंस मान रहें हैं पर कुछ लोग इस बात से सहमत नहीं है। उनका मानना है कि ये दो सेटेलाइट हैं पर कुछ लोग कह रहें हैं ये आकाश में उड़ती चिड़ियां भी हो सकती हैं। चांद के इस नज़ारे का वीडियो भी लोगों द्वारा बनाया गया है, जो वर्तमान में काफी वायरल हो रहा है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि चांद पर दिखाई देने वाले ये स्पॉट आखिर क्या है और ये किस प्रकार से गति कर रहें हैं, आपको हम यहां उस समय की वीडियो उपलब्ध करा रहें हैं ताकि आप भी खुद ही वीडियो देखकर अनुमान लगा सकें।

image source:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here