भविष्यवाणी – जल्द ही धरती से खत्म हो जाएगी मानव सभ्यता

0
467

क्या सच में धरती के सभी लोग मर जाएंगे, क्या धरती सचमुच प्राणियों से खत्म हो जाएगी, हालही में एक वैज्ञानिक ने पुख्ता सबूतों के आधार पर धरती पर मानव सभ्यता के विलुप्त होने के बारे में अपनी भविष्यवाणी की है। जिसके बाद विज्ञान जगत में हलचल मच गई है, असल में जानेमाने वैज्ञानिक स्टीफेन हॉकिंस ने अपने जीवन के सभी अनुभवों और अभी तक प्रकृति और ब्रह्मांड में हुए परिवर्तनों को देखते हुए धरती से मानव सभ्यता के नष्ट होने की भविष्यवाणी की है और मानव को जीवित रहने के लिए और अपना अस्तित्व बनाए रखने के लिए उन्होंने मानवों को किसी अन्य ग्रह को खोजने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि “‘मुझे नहीं लगता है कि हम दूसरे ग्रह को खोजे बिना धरती पर एक हजार साल और जीवित रह पाएंगे।”, स्टीफेन हॉकिंस ने अपनी यह भविष्यवाणी “ब्रह्माांड और मानव की उत्पत्ति” के संबंध में दिए एक भाषण में की है।

human-civilization-soon-to-come-to-an-end-1image source: 

स्टीफेन हॉकिंस वर्तमान में 74 वर्ष के हैं और वर्तमान में बड़े स्तर के भौतिक वैज्ञानिक हैं, उनकी इस भविष्यवाणी के बाद में सारे विज्ञान जगत में हलचल मच गई है। उन्होंने अपने भाषण में आगे कहा कि “पिछले 50 सालों में ब्रह्माांड की तस्वीर काफी बदल चुकी है। मुझे खुशी है कि अगर मैंने इसमें थोड़ा भी योगदान दिया है। वास्तव में हम इंसान प्रकृति के बुनियादी कण मात्र हैं। हम उस नियम को समझने के करीब हैं जिससे हम और ब्रह्माांड संचालित होते हैं।”, खैर अभी कई देशों द्वारा मंगल ग्रह पर भी जीवन की तलाश की जा रही है और अन्य ग्रह भी खोजे जा रहें हैं, वर्तमान में मानव काफी तरक्की कर रहा है और विज्ञान भी लगातार आगे बढ़ रहा है। अब देखना यह है कि आगे कोई ग्रह जीवनयापन के लिए मिलता है या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here