इस शख्स ने अपनी आंख में फिट करवाया है कैमरा

0
294

दुनिया में कितना कुछ नया और अजीब सुनने और देखने को मिलता है। विज्ञान रोज़ नए आविष्कार करके सबको चौका देता है। विज्ञान का एक ऐसा ही चमत्कार देखने को मिला है कैनेडा में। यहां एक शख्स ने अपनी एक आंख में कैमरा फिट करवाया है। दिलचस्प बात यह है कि अब एक आंख से यह आदमी बाकि लोगों की तरह ही दुनिया को देखेगा मगर अपनी दूसरी आंख में कैमरा फिट होने की वजह से वह वो सब चीज़ें रिकॉर्ड भी कर पायेगा जो उसकी पहली आंख देख रही है, लेकिन यह रिकॉर्डिंग सिर्फ 3 मिनट तक ही हो पायेगी। वैसे यह कैमरा किसी आम कैमरे की ही तरह काम करता है।

दरअसल इस शख्स का नाम रॉब सपेंस है। रॉब कनेडियाई फिल्म निर्माता हैं। रॉब की उम्र 43 साल है, लेकिन जब वह सिर्फ 9 साल के थे तब रिवाल्वर के गलती से चलने के कारण इस हादसे में उनकी एक आंख पूरी तरह से ख़राब हो गई। जिससे उनकी आंख की रोशनी पूरी तरह से चली गई। अब 43 वर्ष की आयु में रॉब ने विज्ञान के चमत्कार से अपनी आंख में एक कैमरा फिट करवाया है। इसके बाद वह अपने आस-पास हो रही घटनाओं को रिकॉर्ड कर दोबारा से सब देख पाएंगे।

1Image Source: http://img.punjabkesari.in/

उनकी आंख के इस जटिल ऑपरेशन में प्रोफेसर स्टीव मैन ने उनकी मदद की है। प्रोफ़ेसर स्टीव मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर हैं। उन्होंने रॉब की आंख में एक रोबोटिक आईबॉल फिट किया है। इस आईबॉल के कैमरा का प्रयोग सिर्फ 3 मिनट तक ही हो पायेगा। 3 मिनट के बाद इस कैमरे को सॉकेट से बाहर निकालना होगा। वायरलेस ट्रांसमिटर से जुड़ा यह कैमरा रॉब के दिमाग से नहीं जुड़ा है। जो भी वीडियो इस कैमरे में रिकॉर्ड होगी वह आसानी से कंप्यूटर में ट्रांस्मिट की जा सकती है। जिससे इन वीडीयोज़ की क्लिपिंग्स को आसानी से सहज कर रखा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here