मोबाइल फटने से हो गई इस सरकारी अफसर की मौत, जानें इस खबर के बारे में

0
327
मोबाइल

मोबाइल फटने की कई घटनाएं आपने सुनी या पढ़ी होंगी। मगर हाल ही में एक बड़े सरकारी अफसर की मौत मोबाइल फटने से होने का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। यह घटना मलेशिया के कुआलालम्पुर के सेलांगोर राज्य में घटित हुई। सेलांगोर राज्य के अंतर्गत आने वाले मुतिआरा दामनसारा क्षेत्र में एक सरकारी संस्थान के सीईओ की मौत मोबाइल फटने के कारण हो गई। सीईओ का नाम “नाजरीन हसन” था। जो कि सरकारी वित्तीय संस्थान क्रैडल फंड में कार्यरत थे। मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि असल में धमाका उस समय हुआ जब उनका मोबाइल चार्जिंग पर लगा हुआ था। धमाके के कारण उनके बिस्तर में आग लग गई तथा वह जल गए। इस मामले में मलेशिया पुलिस ने अपनी तफ्तीश के बाद यह कहा है कि “आग लगने के बाद कमरे में फैले धुएं से नाजरीन हसन का दम घुट गया और उनकी मौत हो गई।” नाजरीन हसन के संस्थान क्रैडल फंड ने नाजरीन के पोस्टमार्टम के बाद एक अलग ही बयान दिया है। संस्थान के अधिकारियों ने कहा है कि “पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह साफ हो चुका है की नाजरीन की मौत मोबाइल फटने के बाद आई चोटों के कारण ही हुई है।”

क्या कहते हैं लोग –

क्या कहते हैं लोगImage source:

बताया जा रहा है कि नाजरीन के पास 2 मोबाइल थे और जिस समय धमाका हुआ उस समय दोनों ही मोबाइल चार्जिंग पर लगे थे। अतः यह बताना मुश्किल है की कौन से मोबाइल में धमाका हुआ था। नाजरीन के करीबी लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने विचार लिखें हैं। इन लोगों का कहना है कि महज आग लगने से नाजरीन की मौत नहीं हो सकती है। इन लोगों ने लिखा है कि पहले मोबाइल में धमाका हुआ तथा उस धमाके से उनके सिर के पिछले हिस्से पर मोबाइल के टुकड़े टकराएं। इस कारण उनको गंभीर चोट आई। इसके बाद कमरे में आग लग गई। नाजरीन के परिवार के लोगों का कहना है कि नाजरीन के तीन बच्चे हैं और हमें इस बात पर यकीन नहीं हो पा रहा है कि जिस चीज का वह प्रतिदिन यूज करते थे। उसकी वजह से अचानक ही उनकी मौत हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here