विश्व की पहली इलेक्ट्रिक घड़ी – इसे बनाने में लगे थे 10 साल, जानें इसके बारे में

0
449

वर्तमान में कई इलेक्ट्रिक घड़ियां बाजारों में मिलती हैं, इनमें बहुत सी घड़ियां सुंदर और महंगी कंपनियों की भी होती हैं, पर क्या आप जानते हैं कि विश्व की पहली इलेक्ट्रिक घड़ी को बनाने में 10 वर्ष लगें थे नहीं न, तो आज हम आपको बता रहें हैं विश्व की इस सबसे पहली घड़ी के बारे में और इससे जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में जो की आपका ज्ञानवर्धन करेंगे। तो आइए जानते हैं विश्व की पहली इलेक्ट्रिक घड़ी के बारे में।

first-electric-watch1Image Source:

विश्व की पहली इलेक्ट्रिक घड़ी को अमेरिकी कंपनी “हैमिल्टन” ने बनाया था और इस घड़ी का नाम “‘हैमिल्टन 500” था। 3 जनवरी 1957 को विश्व की सबसे पहली ‘हैमिल्टन 500 को दुनिया के सामने रखा गया था यह घड़ी बैटरी से चलने वाली पहली घड़ी थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस घड़ी की इलेक्ट्रिक तकनीक पर कंपनी ने काम करना शुरू किया था और इसको पूरा होना होने में 10 साल का लंबा समय लग गया था। इसके बाद में जब यह घड़ी बाजार में उतारी गई, तो इस सीरीज की 3,40,000 घड़ियां जल्द ही बाजार से बिक गई थी। लेकिन बाद में इस घड़ी की बैटरी अपेक्षाकृत कम चलने की शिकायत आने लगी, जिसके बाद 1970 में इस घड़ी को बंद कर दिया गया था। खैर, जो भी हो हैमिल्टन 500 नामक यह घड़ी विश्व की पहली इलेक्ट्रिक घड़ी के तौर पर अपना नाम हमेशा के लिए अमर कर गई है। जिसको घड़ियों के बाजार में हमेशा याद किया जाता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here