नोटबंदी के बाद यह नाई मुफ्त में काट रहा है सभी के बाल

0
340

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नोटबंदी करने व नई मुद्रा चलाने के बाद लोगों को जहां कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं कई ऐसे लोग भी सामने आए हैं जो लोगों की इन परेशानियों को देखते हुए उनकी मुफ्त में मदद कर रहें हैं। हालही में ऐसे ही एक व्यक्ति का पता लगा है जो लोगों के मुफ्त में बाल काट रहा है।

free-hair-cut-1image source:

इस व्यक्ति का नाम अनंत कौलकर है और यह महाराष्ट्र के जिले अकोला में बाल काटने की दुकान चलाता है, जब इस व्यक्ति ने लोगों को पैसे के कारण परेशान होते हुए देखा, तो इसने सभी लोगों को अपनी सेवाएं मुफ्त में देनी शुरू कर दी। अनंत के सैलून में ऐसे लोगों की वर्तमान में काफी भीड़ लगी हुई है जो की नोटबंदी के बाद में 1000 और 500 के अपने पुराने नोटों को नहीं बदलवा सकें हैं और पैसे न होने के आभाव में अपनी शेव नहीं करा पा रहें हैं। इस प्रकार के लोगों के लिए वर्तमान में अनंत देवता सामान बने हुए हैं। इस बारे में अनंत कहते हैं कि “नोटबंदी की वजह से चेंज की बहुत दिक्कत हो रही है। जो भी आ रहे हैं 500-1000 के नोट लेकर ही आ रहें हैं। हमको अपनी दुकानदारी भी चलानी है। इसलिए मैंने सोचा है कि अपने रेग्युलर ग्राहकों की 2 दिन मुफ्त में कटिंग करनी चाहिए।”, लोगों को परेशानी तो होगी पर यह कुछ ही दिन की परेशानी है इस बात को अनंत अपने शब्दो में कहते हैं कि “मोदी सरकार ने जो काम किया है उससे मुझे बहुत खुशी है। सामान्य लोगों को इससे फायदा होगा और हमारा सपॉर्ट सरकार को है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here