ये वस्तुएं बनाई जाती है “इंसानी चमड़े” से, जानें इनके बारे में

0
691

आपने बहुत सी ऐसी वस्तुएं जरूर उपयोग की होंगी जो कि पशुओं के चमड़े से तैयार की जाती हैं पर आज हम आपको बता रहें हैं ऐसी कुछ वस्तुओं के बारे में जो की “इंसानी चमड़े” से बनाई जाती हैं। जी हां, यह सच है जिस प्रकार से कई वस्तुएं जानवरों की खाल, हड्डी या खून के उपयोग से बनाई जाती हैं उसी प्रकार से कई ऐसी भी चीजें हैं जो की मानव की खाल से तैयार की जाती हैं। आज हम आपको उन्हीं में से कुछ चीजों को आपको यहां बता रहें हैं, आइये जानते हैं ऐसी कुछ वस्तुओं के बारे में..

1- हाई हील सैंडल –

लड़कियां वर्तमान में हाई हील के सैंडल काफी उपयोग करती हैं, पर इस तथ्य को बहुत कम लोग ही जानते हैं कि हाई हील सैंडल बनाने की प्रक्रिया में मानव चमड़े का उपयोग होता है असल में डच में रहने वाले एक फिजिशियन के पास कई सामानों का कलेक्शन है। जिसमें एक हाई हील का जोड़ा भी है जो की मेल क्रिमिनल की चमड़ी से निर्मित हुआ है।

high-heel-sandalsimage source:

2- वास्कट –

वास्कट को लोग बहुत शौक से पहनते हैं और लोग इसको कोट के नीचे तथा इसके बिना भी पहनते हैं। यह एक ऐसा वस्त्र है जो की किसी भी व्यक्ति को सूट कर जाता है पर आप शायद नहीं जानते होंगे कि 18वीं सदी में फ्रांस में कुछ लोगों ने वास्कट को इंसानी चमड़े से बनाना शुरू कर दिया था, ताकि वह और भी स्टाइलिश लग सके।

human-skin-2image source:

3- कार्ड केस –

आज के समय में हर कोई कार्ड केस रखता है और समय पर अपने कार्ड को निकाल कर किसी अन्य को दे देता है या किसी दूसरे व्यक्ति के कार्ड को लेकर उसमें रख लेता है पर जानकारी के लिए हम आपको यह बता दें कि 19वीं शताब्दी में विलियम ब्रुक और विलियम हरे ने 17 लोगों की हत्या स्कॉटलैंड में की थी और उसके बाद में उनकी चमड़ी का कॉलिंग कार्ड केस बनाया था।

human-skin_3image source:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here