कैसे बचें अपनी क्रेजी गर्लफ्रेंड से

0
392

प्यार एक ऐसा एहसास है जो हर किसी को सलीके से जीना सीखा देता है। लोगों को प्यार होने के बाद वो किसी से भी कुछ पाने की उम्मीद नहीं करते। व्यक्ति प्रेम में सभी को एक ही नजरिए से देखने लगता है। प्यार में न किसी से बैर होता और न ही किसी से दुश्मनी। हालांकि प्यार में कई बार ऐसा होता है कि लड़कों को ऐसी गर्लफ्रेंड मिल जाती है जो ज्यादा क्रेजी होती है। वो आपको लेकर बहुत ही पजेसिव होती है। ऐसी गर्लफ्रेंड के साथ संतुलित लाइफ जीना भी एक कला ही है या फिर कुछ सावधानियों से आप अपने प्यार को इंजॉय कर सकते हैं। ऐसी गर्लफ्रेंड के साथ कुछ बातें होती हैं जो आपको नहीं करनी चाहिए-

1 सोशल मीडिया पर किसी भी लड़की की फोटो को लाइक करने से बचना चाहिए।

2 आपकी गर्लफ्रेंड ने मैसेज किया हो और आप व्यस्त हों तो उस मैसेज को ओपन न करें। फ्री टाइम होने पर ही उस मैसेज को ओपन करें, क्योंकि हो सकता है कि उस मैसेज का रिप्लाई तुरंत करना पड़े।

girl massageImage Source: https://robpatey.files.wordpress.com

3 अपनी गर्लफ्रेंड की कोई खराब फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट ना करें।

4 अपने साथ किसी और महिला की फोटो खिंचवाने के बाद उसे सोशल साइट पर पोस्ट करने से बचें।

5 उसके फ्रेंड्स स्टेटस पर कमेंट करने से बचें।

6 सोशल मीडिया पर किसी भी इवेंट पर जाने से पहले हामी ना भरें, पहले अपनी गर्लफ्रेंड से इस इवेंट के विषय पर डिस्कस करें।

7 सोशल साइट पर अपनी गर्लफ्रेंड को अनफ्रेंड ना करें और ना ही उससे कोई फोटो शेयर करते हुए छुपाएं।

8 फिल्म या टीवी देखते वक्त सोशल मीडिया पर अपना स्टेटस अपडेट ना करें इससे आप मुसीबत में पड़ सकते हैं।

9 उसकी और अपनी कोई भी फोटो डिलीट करने से बचें।

10 आप किस वक्त कहां हैं अपनी लोकेशन को सोशल मीडिया पर अपडेट ना करें।

crazy girlImage Source: http://images.complex.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here